पानीपत: खेत में अर्द्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, चेहरे-शरीर पर कईं जख्म, पुलिस आरोपियों तक पहुंची, ऐसे खुला राज

Panipat News: पानीपत के भाऊपुर गांव के खेतों में मिली 35 साल की महिला बिंदू की लाश की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

हरियाणा के पानीपत में मिला महिला का शव
हरियाणा के पानीपत में मिला महिला का शव
social share
google news

Panipat News: 3 जनवरी की सुबह हरियाणा के पानीपत जिले के भाऊपुर गांव के खेत एक में 35 साल की महिला की लाश मिली. जिसका चेहरा ईंटों से इस कदर कुचला गया था कि पहचान करना मुश्किल हो रहा था. शरीर पर कपड़े आधे थे और आधे कहीं गायब. मानो किसी ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी हों.

जैसे ही गांव वालों की नजर इस लाश पर पड़ी, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि यह महिला कौन है और यहां कैसे पहुंची. गांववालों ने तुरंत पुलिस को खबर दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी. हैरानी की बात यह रही कि जिस हत्या की कोई कड़ी सामने नहीं आ रही थी उसी ब्लाइंड मर्डर केस को पानीपत पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला 

दरअसल 3 जनवरी की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे थाना इसराना पुलिस को सूचना मिली कि भाऊपुर गांव के पास खेतों में एक महिला का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम को महिला के चेहरे और माथे पर खून के निशान मिले. चेहरा कुचला जा चुका था तो शव की पहचान नहीं हो पा रही थी, इसलिए उसे सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. 

यह भी पढ़ें...

रविवार यानी 4 जनवरी को पता चला कि ये शव थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र की रहने वाली बिंदू की है. बिंदू के पति ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के बांका जिले का रहने वाला है और कई साल से पानीपत में रह रहा है. 2 जनवरी की शाम उसकी पत्नी घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. पति ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक हालत कुछ समय से ठीक नहीं थी और वह पहले भी कई बार घर से चली जाया करती थी.

महिला को बहला-फुसलाकर खेतों में ले गए

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल और उनकी टीम ने अपने सभी सूत्र एक्टिव किए और 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया. रविवार शाम को दोनों आरोपियों को पानीपत रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान नौल्था गांव निवासी अनिल उर्फ अंग्रेज और जतिन के रूप में हुई है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि 2 जनवरी की रात को दोनों गोहाना रोड पर शराब पी रहे थे. इसके बाद बाइक पर जाटल रोड नहर पुल की ओर निकले जहां उन्हें महिला अकेली घूमती नजर आई. बातचीत के बहाने उन्होंने उसे बाइक पर बैठाया और भाऊपुर के खेतों में ले गए.

विरोध करने पर ईंट मारकर की हत्या

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि खेतों में उन्होंने महिला के साथ जबरदस्ती किया. जब महिला ने विरोध किया और भागने की कोशिश की तो उन्होंने पास पड़ी ईंट उठाकर उसके चेहरे और सिर पर वार कर दिया. फिर कपड़े से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

इतना ही नहीं शव को लगभग 25 मीटर तक घसीटकर दूसरे खेत में ले गए और पहचान छिपाने के लिए उसे जलाने की भी कोशिश की गई. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

सोमवार को रिमांड पर लेगी पुलिस

डीएसपी सतीश वत्स के अनुसार मामले में दुष्कर्म की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं. पुलिस सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद करने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढे़ं: Masoom Sharma Controversy: मासूम शर्मा ने जिस फैन का तोड़ फाेन था iPhone, अब उसने कैमरे आकर सुनाई आपबीती!

    follow on google news