सोनीपत में दिल्ली पुलिस SI की हत्या, बेटे ने बताई ऐसी बात पुलिस ने जांच की तेज, 4 महीने पहले ही हुए थे रिटायर
सोनीपत में नए साल पर सनसनीखेज वारदात हरियाणा के सोनीपत जिले से साल के पहले ही दिन एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर आई है. सोनीपत के राजपुर गांव में दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर दलबीर की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है.

हरियाणा के सोनीपत जिले से साल के पहले ही दिन एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां राजपुर गांव में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
चार महीने पहले ही हुए थे सेवानिवृत्त
मृतक की पहचान दलबीर के रूप में हुई है. जो Delhi Police में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. अपाहिज होने के कारण वह करीब चार महीने पहले ही रिटायर हुए थे और अपने गांव राजपुर में रह रहे थे.
जानकारी के अनुसार, दलबीर ने गांव में ही एक छोटी फैक्ट्री बना रखी थी, जहां वह अकेले रहते थे. शुक्रवार सुबह फैक्ट्री के अंदर उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उनकी हत्या फैक्ट्री के अंदर ही की गई.
यह भी पढ़ें...
बैसाखी से पीट-पीटकर हत्या की आशंका
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि अज्ञात हमलावरों ने दलबीर को उनकी ही बैसाखी से बेरहमी से पीटा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने फैक्ट्री से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
बेटे ने जताया गांव के व्यक्ति पर शक
मृतक के बेटे संदीप राठी ने बताया कि उनके पिता हाल ही में रिटायर हुए थे और फैक्ट्री में अकेले रहते थे. उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का शक जताया है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.
गन्नौर के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव राजपुर की एक फैक्ट्री में शव मिला है. मृतक की पहचान दलबीर के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर थे. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों, हमलावरों की पहचान और आपसी रंजिश समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.










