कैब ड्राइवर ने बजाया लाउड म्यूजिक, युवती ने मना किया तो देने लगा गाली, वीडियो वायरल हुआ तो हो गया एक्शन

Gurugram Viral video: गुरुग्राम में रैपिडो कैब ड्राइवर ने म्यूजिक की आवाज कम करने को कहने पर महिला यात्री से बदसलूकी कर उसे जबरन गाड़ी से उतार दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

गुरुग्राम का एक वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
गुरुग्राम का एक वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
social share
google news

15 दिसंबर की शाम का वक्त था, करीब छह बजे. ऑफिस की थकान के बाद एक महिला रोज की तरह गुरुग्राम की सड़कों से होते हुए घर लौटने के लिए रैपिडो ऐप के जरिए कैब बुक कर कैब में बैठी. उस वक्त उसे अंदाजा भी नहीं था कि यह सफर उसके लिए डर और परेशानी की वजह बन जाएगा. 

कैब जैसे ही आगे बढ़ी, अंदर तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था. महिला को यह खलने लगा. उसने शांति से ड्राइवर से म्यूजिक की आवाज थोड़ी कम करने को कहा, लेकिन यही बात ड्राइवर को नागवार गुजर गई. पहले बहस शुरू हुई और फिर ड्राइवर ने गाली-गलौच शुरू कर दिया.

ड्राइवर ने की बदतमीजी

महिला का आरोप है कि ड्राइवर ने बदतमीजी शुरू कर दी, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं ड्राइवर इतने गुस्से में था कि उसने जबरदस्ती उन्हें बीच रास्ते पर गाड़ी से उतार दिया. ड्राइवर का व्यवहार इतना आक्रामक था कि महिला बुरी तरह घबरा गई. हालात को समझते हुए उसने तुरंत 112 नंबर डायल किया और पुलिस से मदद मांगी.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच उन्होंने इस पूरे घटना की वीडियो भी बना ली और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. उनका ये वीडियोदेखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही गुरुग्राम पुलिस हरकत में आ गई. बिना वक्त गंवाए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और महिला की शिकायत के आधार पर सेक्टर-50 थाने में केस दर्ज किया गया. 

ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार 

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की पहचान कर ली और कल यानी 21 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि जिस कैब में यह पूरी घटना हुई थी उसे भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया है. मामले को गंभीर मानते हुए तुरंत कानूनी कार्रवाई की गई.

22 साल का है आरोपी

गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान पंकज के रूप में हुई और उसकी उम्र 22 साल है. पंकज रोहतक जिले के बहनी महाराजपुर गांव का रहने वाला है. पूछताछ में उसने कबूल किया कि फोन पर बात करने और म्यूजिक की आवाज को लेकर उसका महिला से झगड़ा हुआ था.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, आरोपी को केस में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा: PM-CM तक पहुंची शिकायत, MDU कुलपति पर महिला प्रोफेसर ने लगाए गंभीर आरोप, यूनिवर्सिटी में खलबली!

    follow on google news