हरियाणा में फिल्मी स्टाइल में वेडिंग कपल को घेरा, दुल्हन को अगवा कर ले गए
Haryana News : हरियाणा के यमुनानगर में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाली वारदात सामने आई है. यहां नेशनल हाईवे पर फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने एक वेडिंग कपल को रोका और पति हमला कर दिया. इसके बाद बदमाश नवविवाहिता दुल्हन को अगवा कर फरार हो गए.

Yamunanagar News: हरियाणा के यमुनानगर में एक वेडिंग कपल के साथ बड़ी घटना हो गई. दिन दहाड़े बदमाशों ने नेशनल हाईवे पर फिल्मी अंदाज में कपल को रोका और पति पर जानलेवा हमला कर उसकी नवविवाहित पत्नी को अगवा कर ले गए. इस घटना में कुछ मासूम भी घायल हो गए हैं. इस घटना ने न केवल पुलिस और कनून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है बल्कि सभी को हैरान भी कर दिया है.
जगाधरी-पोंटा साहिब नेशनल हाईवे 907 पर ऊर्जनी गांव के पास रविवार दोपहर के वक्त अचानक हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. तेज रफ्तार तीन कारों में सवार होकर आए 15 से 20 नकाबपोश बदमाशों ने चलती कार के आगे अपनी गाड़ियां लगाकर रास्ता रोक लिया. कार रुकते ही बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर शीशे तोड़ दिए और अंदर बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ वार किए.
दुल्हन को किया किडनैप
हमलावारों ने कार में बैठी नवविवाहिता सबाना को जबरदस्ती खींचकर दूसरी कार में बैठाया और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सबाना ने करीब दो महीने पहले घर से भागकर प्रेम विवाह किया था, जिससे उसका परिवार नाराज चल रहा था. हमले के दौरान सबाना के पति मांगेराम ने विरोध करने की कोशिश की, जिस पर बदमाशों ने उसे बेरहमी से पीटा. मांगेराम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बच्चों पर भी किया हमला
कार में मौजूद दो छोटे बच्चों पर भी हथियारों से हमला किया गया. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. बच्चों पर हमले की खबर ने लोगों को और ज्यादा झकझोर दिया.
यह भी पढ़ें...
ये पढ़ें: मात्र 8 मिनट! पहले भांजी उसके बाद खुद के बेटे को मारा, साइको किलर पूनम ने पूछताछ में खोले कई राज!
दुल्हन के परिजनों पर शक
फिलहाल पीड़ित पक्ष को दुल्हन के परिजनों पर हमले का शक है क्योंकि लव मैरिज से वे काफी नाराज चल रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक सामने से कई कारें आकर रुकीं और जिससे पत्नी और कुछ बच्चों के साथ जा रहे शख्स को मजबूरन गाड़ी रोकनी पड़ी. कुछ ही सेकंड में नकाबपोश बदमाश उतरे और हमला कर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय थाना पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में प्रेम विवाह से जुड़ा मामला सामने आ रहा है. अभी सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है. दुल्हन का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: PM-CM तक पहुंची शिकायत, MDU कुलपति पर महिला प्रोफेसर ने लगाए गंभीर आरोप, यूनिवर्सिटी में खलबली!










