भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा नीति वार्ता आयोजित, हाल के साल में बढ़ गई दोनों देशों की नजदीकियां

ऋषि राज

India-Australia Defence Policy Talks: भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता का नौवां संस्करण 17 मार्च, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

नई दिल्ली में 9वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता आयोजित की गई.

point

समुद्री क्षेत्र में जागरूकता, पारस्परिक सूचना साझाकरण में सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया.

भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता का नौवां संस्करण 17 मार्च, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद ने किया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई पक्ष का नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग के अंतर्राष्ट्रीय नीति प्रभाग के प्रथम सहायक सचिव बर्नार्ड फिलिप ने किया. 

दोनों पक्षों ने रक्षा अभ्यासों और आदान-प्रदान की बढ़ती आवृत्ति और जटिलता सहित द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में निरंतर प्रगति का स्वागत किया. इसमें कई पहली बार की उपलब्धियाँ, प्रमुख समझौतों को अंतिम रूप देना और एक-दूसरे के प्रमुख रक्षा व्यापार प्रदर्शनियों में भागीदारी शामिल थी. 

बैठक में नवंबर 2023 में विदेश और रक्षा मंत्रियों की दूसरी मंत्रिस्तरीय 2+2 बैठक, अक्टूबर 2024 में सचिव स्तर पर अंतर-सत्रीय 2+2 परामर्श और नवंबर 2024 में नेताओं के दूसरे वार्षिक शिखर सम्मेलन के रक्षा परिणामों की समीक्षा की गई. 

चर्चा में ये मुद्दे रहे शामिल

चर्चा में समुद्री क्षेत्र जागरूकता, पारस्परिक सूचना साझाकरण, उद्योग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग तथा एक-दूसरे के क्षेत्रों से तैनाती सहित अभ्यास और आदान-प्रदान सहित सहयोग प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया. दोनों पक्षों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. 

यह भी पढ़ें...

2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए प्राथमिकताओं बनी सहमति!

भारत और ऑस्ट्रेलिया एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दोनों पक्षों ने 2025 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली अगली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए प्राथमिकताओं और तैयारियों पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग के दीर्घकालिक दृष्टिकोण को तैयार करने पर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जैसा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने सामूहिक शक्ति को बढ़ाने, दोनों देशों की सुरक्षा में योगदान देने और क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कल्पना की थी.  

दोनों देशों ने रक्षा उद्योग सहयोग की संभावनाओं का भी पता लगाया. उन्होंने रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग के क्षेत्र में सहयोग में तेजी लाने के लिए दोनों पक्षों की संबंधित एजेंसियों से आह्वान किया. उन्होंने बहुपक्षीय भागीदारों के साथ काम करने सहित समुद्री, भूमि और हवाई क्षेत्रों में सहयोग और अंतर-संचालन को और गहरा करने पर भी सहमति व्यक्त की.

पिछले कुछ वर्षों में, रक्षा भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनकर उभरा है. रक्षा नीति वार्ता का आठवां संस्करण 2023 में आयोजित किया गया था. यात्रा के हिस्से के रूप में, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का दौरा करेगा. ऑस्ट्रेलियाई सह-अध्यक्ष 18 मार्च, 2025 को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात करेंगे. 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp