भोपाल की सड़कों पर घूम रही काला जादू कर आपको वश में करने वाली महिला, पुलिस भी मांग रही मदद

इज़हार हसन खान

Bhopal News: आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है राजधानी भोपाल में काला जादू कर महिलाओं और बच्चों को सम्मोहित कर जेवरात और केश चोरी करने वाली एक महिला को भोपाल पुलिस तलाश कर रही है. महिला को पकड़वाने वाले को 30000 का इनाम देने की घोषणा की गई है. बकायदा क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा […]

ADVERTISEMENT

A woman roaming the streets of Bhopal who subdues you by doing black magic, the police is also asking for help
A woman roaming the streets of Bhopal who subdues you by doing black magic, the police is also asking for help
social share
google news

Bhopal News: आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है राजधानी भोपाल में काला जादू कर महिलाओं और बच्चों को सम्मोहित कर जेवरात और केश चोरी करने वाली एक महिला को भोपाल पुलिस तलाश कर रही है. महिला को पकड़वाने वाले को 30000 का इनाम देने की घोषणा की गई है. बकायदा क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया है. जिसमें साफ-साफ लिखा है कि यह महिला, महिलाओं और बच्चों को काले जादू के माध्यम से सम्मोहित करके सोने चांदी के आभूषण और नकदी पर ठगी करती है.

दरअसल इन दिनों भोपाल पुलिस एक बुजुर्ग तांत्रिक महिला से बेहद परेशान हैं. वह उन मकानों को निशाना बनाती है, जिनमें महिलाएं और बच्चे घर पर रहते हैं. घर में महिलाओ और बच्चों को वह सम्मोहित कर  घर से जेवरात और केश लेकर फरार हो जाती है.

महिला की तलाश में जुटी पुलिस
महिला की तलाश में भोपाल पुलिस रायसेन, राजगढ़ और विदिशा के भी चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है. महिला इतनी चालाक है कि वो पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो जाती है. महिला ज्यादातर पैदल या फिर बस से सफर करती है और रेन बसेरा में ठहरती है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP दौरे पर कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार, उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दरबार में लगाई हाजिरी

काला जादू कर अपने कब्जें मे ले लेती है सोना चांदी
पुलिस ने इस महिला की जानकारी देने वाले 30 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. महिला घटना को अंजाम देने से पहले घरों की रेकी करती है. बताया जा रहा है महिला काला जादू करके अपने कब्जे में महिलाओं और उन बच्चों को लेती है, जो जल्द उसकी बातों में आकर बिना किसी को बताए घर में रखे रुपये और जेवरात उसके हवाले कर देते हैं. पुलिस ने महिला का फोटो जारी किया है. इसके साथ ही जानकारी देने वाले को 30 हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा के साथ पुलिस को सूचना देने के नंबर 9479990547, 9407075829 जारी किए है.

 

भाेपाल क्रांइम ब्रांच ने किया इनाम घोषित
वहीं इस मामले में भोपाल के एडिशनल डीसीपी आरएस भदौरिया ने MP Tak को बताया कि महिला ऐसे घरों में जाती है. जहां पर महिलाएं और छोटी बच्चियां हो वह उनको तंत्र मंत्र के नाम पर डराती है. उन पर विपत्ति आने वाली है. संकट आने वाला है. इस तरह की बातें कर उनको अपने जाल में फसा कर उनके साथ ठगी कर लेती है. भोपाल के शाहजहानाबाद थाना इलाके और टीटी नगर थाना इलाके में महिला इस तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दे चुकी है.

ये भी पढ़ें: चंबल में क्या ‘बाहुबली’ प्रत्याशी तलाश रही कांग्रेस? नेता प्रतिपक्ष के टिकट वितरण फॉर्मूले से बवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp