नकुलनाथ के बाद अब इस बड़े कांग्रेसी नेता ने भी चेंज किया सोशल मीडिया अकाउंट, कांग्रेस गायब
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस में जाने की अटकलें और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के सोशल मीडिया बायो को चेंज करने की खबरों के बाद एक ओर नेता ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट चेंज किया है.
ADVERTISEMENT
Sajjan Singh Verma: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस में जाने की अटकलें और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के सोशल मीडिया बायो को चेंज करने की खबरों के बाद एक ओर नेता ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट चेंज किया है. ये नेता हैं सज्जन सिंह वर्मा. सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं और पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं. सबसे अहम बात यह है कि सज्जन सिंह वर्मा मूल रूप से कमलनाथ के कट्टर समर्थक हैं. देवास से आने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने भी शनिवार की दोपहर अपना फेसबुक, एक्स आदि सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का नाम और चिन्ह हटा दिया है.
सज्जन सिंह वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्व में कांग्रेस का नाम और चिन्ह मौजूद था. लेकिन अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर से कांग्रेस का नाम और चिन्ह दोनों हटा दिया है. चूंकि सज्जन सिंह वर्मा मूल रूप से कमलनाथ के सबसे करीबी और सबसे कट्टर समर्थक माने जाते हैं तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सज्जन सिंह वर्मा भी कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ कांग्रेस छोड़ देंगे.
हालांकि सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस छोड़ेंगे और बीजेपी में शामिल होंगे, ऐसी किसी बात या खबर को उन्होंने न तो कंफर्म किया है और न ही खंडन किया है. लेकिन उनके बदले हुए सोशल मीडिया बायो ने मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ी हलचल पैदा कर दी है. सुबह से जिस तरह का घटनाक्रम चल रहा है, उससे लग रहा है कि कांग्रेस में किसी तरह की भगदड़ का माहौल है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने साध रखी है चुप्पी
सुबह से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अभी तक चुप्पी साध रखी है. मध्यप्रदेश कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ के दिल्ली जाने और बीजेपी में शामिल होने की खबरों या अटकलों को लेकर कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. हालांकि दिग्विजय सिंह ने जरूर उम्मीद जताई है कि कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में नहीं जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- किसी भी समय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ? सांसद नकुलनाथ के सोशल अकाउंट भी चर्चा में
ADVERTISEMENT