चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी की सूचियों का इंतजार, जल्द जारी होंगी

एमपी तक

MP Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इस बीच अब सबकी निगाहे इस बात पर हैं कि कांग्रेस अपनी पहली सूची और बीजेपी अपनी तीसरी सूची कब जारी करती है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी […]

ADVERTISEMENT

political situation of Madhya Pradesh, MP News, MP Politics, Election 2023
political situation of Madhya Pradesh, MP News, MP Politics, Election 2023
social share
google news

MP Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इस बीच अब सबकी निगाहे इस बात पर हैं कि कांग्रेस अपनी पहली सूची और बीजेपी अपनी तीसरी सूची कब जारी करती है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक सोमवार सुबह से ही दिल्ली में चल रही है, जहां पर कांग्रेस के 140 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार तय करने को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है.

वहीं बीजेपी ने भी अब अपनी तीसरी सूची जारी करने की तैयारी कर ली है. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पितृपक्ष या कड़वे दिन होने के चलते सूची जारी नहीं कर रहे हैं. दोनों ही पार्टियां नवरात्र शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और नवरात्र शुरू होते ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी सूची जारी करेंगे.

हालांकि कांग्रेस ने अब तक 140 सीटों पर नाम तय कर लिए हैं, जिनमें 90 फीसदी वर्तमान सिटिंग विधायक हैं. हालांकि कुछ प्रतिशत ऐसे भी सिटिंग विधायक हैं, जिनके टिकट काटे गए हैं. दिल्ली में सोमवार को हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में 140 के अलावा अन्य सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने को लेकर चर्चा चल रही है. वहीं बीजेपी अब तक दो सूचियों में 79 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

एमपी तक से पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोट ने कहा, बीजेपी के उम्मीदवारों में डर

एमपी तक से खास बातचीत में पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोट ने कहा कि बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, वे डरे हुए हैं. इनके हैवीवेट उम्मीदवार चाहें कैलाश विजयवर्गीय हों, वीरेंद्र खटीक हों, फग्गन सिंह कुलस्ते हो, ये सभी केंद्रीय नेता विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर डरे हुए हैं और इसी कारण ये लोग बार-बार बोल रहे हैं कि इनको विधानसभा चुनाव लड़ना ही नहीं था. इनको हार का डर है. जबकि कांग्रेस में हम उन लोगों को चुनाव लड़ाने जा रहे हैं, जिनको जनता खुद चुनाव लड़ते देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का दावा, साफ हो जाएगी कांग्रेस

मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग को धन्यवाद कि उन्होंने 17 नवंबर की तारीख दी है. 64 हजार से अधिक बूथों पर बीजेपी का कार्यकर्ता उतर चुका है. बीजेपी के विकास कार्यों को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश की जनता वोट करेगी. तारीखों को लेकर वीडी शर्मा ने आयोग का समर्थन भी किया है. वीडी शर्मा बोले, कांग्रेस अभी तक सूचियां जारी नहीं कर पाई है. वीडी शर्मा ने दावा किया है कि इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर से सांसद राकेश सिंह ने एमपी तक को बताया कि चुनाव हमेंशा से ही चुनौती रहते हैं लेकिन बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि जो हमेंशा पढ़ाई करते हैं, उनको परीक्षा देने में तकलीफ कम ही होती है. बीजेपी का कार्यकर्ता 12 महीने जनता के बीच रहता है, इसलिए इस चुनाव को जीतने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आया CM शिवराज का ये बयान, बोली बड़ी बात

    follow on google news