एक्शन मोड में कृषि मंत्री कमल पटेल, अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बोले- क्या तुम नौकरी के लायक हो?
MP News: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल अवैध उत्खनन को लेकर इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा में खनिज अधिकारी को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे है. वहीं अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए टीआई को फटकार लगाते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल […]
ADVERTISEMENT

MP News: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल अवैध उत्खनन को लेकर इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा में खनिज अधिकारी को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे है. वहीं अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए टीआई को फटकार लगाते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल का वीडियो भी सामने आया है. उन्होंने कलेक्ट्रेट में मीटिंग के दौरान भी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं.
कृषि मंत्री कमल पटेल के एक बार फिर तीखे तेवर देखने को मिले हैं. सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित मीटिंग के दौरान कमल पटेल अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नजर आए. उन्होंने रेत के अवैध उत्खनन और शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों की क्लास लगाई. सोमवार को हरदा में खनिज अधिकारी आरपी कमलेश को बोले कि जब मुख्यमंत्री का आदेश नहीं मान रहे तो क्या तुम नौकरी के लायक हो?
खनिज अधिकारी को लगाई फटकार
कृषि मंत्री कमल पटेल ने खनिज अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि “जब अवैध उत्खनन हो रहा तो रोक क्यों लगा रहे हो. मुख्यमंत्री कहकर गए हैं फिर क्यों नहीं, मुख्यमंत्री से बड़ा कोई है प्रदेश में जो आप कार्रवाई नहीं कर रहे हो? बताओ कोई है क्या? जब मुख्यमंत्री के आदेश का पालन नहीं करोगे तो क्या तुम नौकरी के लायक हो, क्यों न तुम्हें सस्पेंड किया जाए.”
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: BJP विधायक पर आरोप लगाना दिग्विजय सिंह को पड़ा भारी, लीगल नोटिस भेजकर 7 दिन में मांगा सबूत
ठेकेदारों और संचालकों पर हो कार्रवाई
कृषि मंत्री ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में बहती नदियों से रेत के अवैध उत्खनन को रोका जाए, अन्यथा खनिज अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी. उन्होने रेत के अवैध उत्खनन में शामिल पोकलेन व अन्य मशीनों को जप्त करने तथा रेत परिवहन की ओवर लोडिंग में शामिल सभी डम्पर्स संचालकों और ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश भी खनिज अधिकारी को दिये. इतना ही नहीं कृषि मंत्री ने जिला आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल को कहा कि जिले में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी ढंग से रोक लगाएं, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
मुख्यमंत्री ने दिए थे सख्त निर्देश
कमल पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आए थे उन्होंने मंच से साफ कहा था कि अवैध उत्खनन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध दारू बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन गांव-गांव में बिकने की शिकायत मिली है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जब मैंने समीक्षा की तो रात में गीली रेत सड़कों पर मिली. कृषि मंत्री ने कहा कि चारों तरफ से नाकाबंदी कर रेत माफिआओं पर कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए कलेक्टर एसपी को निर्देश दिए हैं. अगर इन पर कार्रवाई नहीं होती है तो कलेक्टर, एसपी के ऊपर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद का मंच से वोटरों को लुभाने का वीडियो वायरल, बोले- अगर ऐसा किया तभी मिलेंगे ₹1000