कारोबारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, डांट से गुस्साए कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला
Crime News: इंदौर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बाणगंगा इलाके में एक कर्मचारी ने अपने ही मालिक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. मालिक की डांट से गुस्साए कर्मचारी ने इस वारदात को अंजाम दिया. फैक्ट्री मालिक किसी तरह जान बचाकर भागा. इसके बाद आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा […]
ADVERTISEMENT

Crime News: इंदौर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बाणगंगा इलाके में एक कर्मचारी ने अपने ही मालिक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. मालिक की डांट से गुस्साए कर्मचारी ने इस वारदात को अंजाम दिया. फैक्ट्री मालिक किसी तरह जान बचाकर भागा. इसके बाद आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
ये मामला इंदौर के बाणगंगा इलाके का है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में काम करने वाले एक गुस्साए कर्मचारी ने अपने पूर्व मालिक को जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी को मालिक ने गुस्से में नौकरी से निकाल दिया था, इससे उसे इतना गुस्सा आया कि उसने बदला लेने के बारे में सोचा और मालिक को जान से मारने का प्लान बना डाला.
डांट से गुस्साया आरोपी
बाणगंगा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में सोमचंद जैन की कागज डिस्पोजल आइटम की फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में अर्जुन माली नामक कर्मचारी काम करता था. उसे फैक्ट्री मालिक ने डांटा तो उसने खतरनाक कदम उठा लिया. दरअसल वह कंपनी से स्क्रैप आइटम खरीदता था, लेकिन कुछ पैसे बकाया होने के चलते उसे स्क्रैप नहीं दिया गया. इससे गुस्साया अर्जुन माली अपने घर गया और एक पेट्रोल की बोतल लाकर अपने मालिक सोमचंद जैन के ऊपर डाल दी और उन्हें जान से मारने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें...
पेट्रोल डालकर जलाने लगा कर्मचारी
सोमचंद जैन ने थाने में अर्जुन माली के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया है. अर्जुन सोमचंद जैन के ऊपर पेट्रोल डाल चुका था, आग लगाने ही वाला था. इतने में फैक्ट्री संचालक ने उसे धक्का देकर अपनी जान बचाई. इस बीच वहां आसपास के कर्मचारियों ने अर्जुन माली को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द किया. पुलिस ने आरोपी के ऊपर धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज उसे गिरफ्तार किया है.
मालिक को जान से मारने की कोशिश
डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि अरोपी ने अपने मालिक को मारने की कोशिश की. आरोपी स्क्रैप का ही काम करता था. उस पर स्क्रैप के साथ कुछ सामान उठाने का आरोप था. इस पर फैक्ट्री मालिक से कहा-सुनी हो गई. इसके बाद गुस्साए अर्जुन ने मालिक को ही जान से मारने की कोशिश की. फैक्ट्री मालिक की बातों से गुस्साए कर्मचारी ने ऐसा हमला किया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लिव इन में रह रही प्रेमिका ने साथ आने से किया इंकार, तो सनकी प्रेमी ने घर पर दाग दिए बम