पाकिस्तान से आया अंजू का मैसेज, पिता बोले- अब अपमान सहन नहीं हो रहा, सब बिखर गया
Anju in Pakistan: भारत से पाकिस्तान जाने वाले अंजू (Anju in Pakistan) के धर्म परिवर्तन करने और कथित प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह की खबरें (Anju-Nasrullah Marriage) सामने आ रही हैं. इसी बीच अंजू ने सरहद पार से पिता से बातचीत की है. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच वाट्सएप पर बातचीत हुई है. जब अंजू […]
ADVERTISEMENT

Anju in Pakistan: भारत से पाकिस्तान जाने वाले अंजू (Anju in Pakistan) के धर्म परिवर्तन करने और कथित प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह की खबरें (Anju-Nasrullah Marriage) सामने आ रही हैं. इसी बीच अंजू ने सरहद पार से पिता से बातचीत की है. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच वाट्सएप पर बातचीत हुई है. जब अंजू के पिता गयाप्रसाद थॉमस (Gaya Prasad Thomas) ने अंजू से सच्चाई जानना चाहा तो तो अंजू ने जवाब दिया कि ये सब अफवाह है. मतलब सब कुछ होने के बाद भी अंजू ने अपने पिता को सच्चाई नहीं बताई. पिता और अंजू के बीच हुई चैट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है.
अंजू के पिता गयाप्रसाद थॉमस के मुताबिक बेटी के पाकिस्तान (Pakistan) जाने की खबर के बाद से उनका जीवन मुश्किलों से भर गया है. उनका कहना है कि इन खबरों की वजह से घर में कमाने वाली बेटे की नौकरी भी चली गई है. अंजू के पिता का कहना है कि सभी परेशान हैं, पूरा परिवार मेरा परेशान है, पूरा परिवार मेरा बिखर गया है. वहीं गृहमंत्री ने अंजू के पाकिस्तान जाने पर संदेह जताते हुए जांच कराने की बात कही है.
पाकिस्तान से आया अंजू का मैसेज
जब बेटी अंजू की याद पिता को सताने लगी तो उन्होंने अंजू को मैसेज किया. इस पर दूसरे दिन अंजू का मैसेज आया कि मैं आपके लिए मर चुकी हूं तो मुझे अब फोन मत लगाना. दरअसल बेटी अंजू के पाकिस्तान जाने और निकाह करने की खबरों के बाद पिता गयाप्रसाद थॉमस ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि समझो वह मेरे लिए मर गई.
यह भी पढ़ें...
मुश्किलों से भरा परिवार का जीवन
अंजू के पिता ने बताया कि बेटी के जाने के बाद पूरे परिवार का जीवन मुश्किलों से भर गया है. उन्होंने कहा, ‘क्या है अभी मन की पीड़ा तो मैं ही जानता हूं. चल रही है 1 किलो आटा लाते उधार ले आते हैं, भैया दे देंगे यह कह कर काम चला रहे हैं अपना गुजारा. क्योंकि बेटे की भी नौकरी छूट गई है. अच्छा वाला मेरा बेटा नौकरी कर रहा था उसकी नौकरी से मना कर दिया, फोन करके कहा कि आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सोचा होगा सारे भारत वाले आएंगे उसकी कंपनी की बदनामी होगी. क्या करूंगा आगे चलकर इससे ज्यादा संकट की घड़ी क्या होगी. शिक्षा संगठन यह संकट की घड़ी में पृथ्वी फट जाए और मैं उसमें समा जाऊं यह मेरा दिमाग ही फट जाए मैं सब भूल जाओ ईश्वर से यही विनती करता हूं हे प्रभु उठा लो मेरे सभ अपमान सहन नहीं हो रहा.’
गृहमंत्री ने किया जांच का ऐलान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले में जांच करने का ऐलान किया है. गृहमंत्री ने कहा कि एमपी पुलिस की स्पेशल ब्रांच (MP Police Speacial Branch) अंजू के पाकिस्तान जाने और वहां पर निकाह करने के मामले की बारीकी से जांच करेगी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से अंजू की पाकिस्तान में आवभगत हो रही है, उपहार मिल रहे हैं, उससे कई संदेह पैदा होते हैं. इसलिए मैंने स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है, कि इसका सूक्ष्मता से परीक्षण करे कि कहीं यह इंटरनेशनल कांस्पिरेसी तो नहीं है? ग्वालियर रेंज का मामला है उन्हें बोला है कि अंजू वाले मामले में इंटनेशनल कांस्पिरेसी को ध्यान में रख कर जांच करें.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी से निकाह करने वाली अंजू मामले की MP सरकार कराएगी जांच, इंटरनेशनल कांस्पिरेसी का शक!