भोपाल-इंदौर मेट्रो ट्रेनों के ट्रायल की तैयारी पूरी, CM शिवराज ने किया मॉडल कोच का अनावरण, जानें सबकुछ

रवीशपाल सिंह

Madhya Pradesh Metro: भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेनों (Metro train) के ट्रायल की तैयारी पूरी हो चुकी है. भोपाल- इंदौर मेट्रो परियोजना का कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा होना संभावित है. सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण किया ये कार्यक्रम स्मार्टसिटी पार्क में आयोजित किया गया. अनावरण के पश्चात आम […]

ADVERTISEMENT

mp metro news, mp news, bhopal indore metro, politics
mp metro news, mp news, bhopal indore metro, politics
social share
google news

Madhya Pradesh Metro: भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेनों (Metro train) के ट्रायल की तैयारी पूरी हो चुकी है. भोपाल- इंदौर मेट्रो परियोजना का कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा होना संभावित है. सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण किया ये कार्यक्रम स्मार्टसिटी पार्क में आयोजित किया गया. अनावरण के पश्चात आम जन भी मध्य प्रदेश में शुरू होने वाले मेट्रो मॉडल कोच देख सकेंगे.

मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भोपाल- इंदौर में ओरेंज लाइन तथा ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है. भोपाल मेट्रो लाइन की लंबाई है 31 किमी और लागत 7000 करोड़ रुपये है. वहीं इंदौर की बात करें तो इंदौर मेट्रो लाइन की लंबाई भी 31 किमी और लागत 7500 करोड़ रुपये है.

सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान

सीएम शिवराज ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में मेट्रो के मॉडल कोच का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि आगे आने वाले समय में भोपाल मेट्रो मंडीदीप और सीहोर तक जाएगी. उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई माह तक ये विधिवत रूप से शुरू होगी और सितंबर में इसका ट्रायल रन किया जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि आज हमने इसके कोच का लोकार्पण किया है. आज एक सपना और संकल्प पूरा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

भोपाल और इंदौर मैट्रो की विशेषताएं

मध्य प्रदेश के मुख्य शहरों में शुरू होने वाली मेट्रो में ऑटोमैटिक डोर, स्टार्ट-स्टॉप और इमर्जेंसी हैंडलिंग (अन अटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन), सायबर अटैक व हैकिंग से सुरक्षित, यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑटोमैटिक ऑब्सटेकल व डिरेलमेंट डिटेक्शन, कोच में 50 यात्रियों के बैठने और 300 के खड़े होने की क्षमता, हर दो मिनिट में आने-जाने की फ्रीक्वेंसी, ब्रैक के साथ ऊर्जा री-जनरेशन तकनीक से ऊर्जा की बचत, कोच में होगी जर्म कंट्रोल और एयर-फिल्ट्रेशन की तकनीक, हमेशा स्वच्छ रहेगी वायु, कोच में लगे CCTV होंगे AI तकनीक से संचालित, ऑटोमैटिक ऑब्जेक्ट आइडेंटिफिकेशन (कैमरे करेंगे चेहरों की पहचान), ऑटोमैटिक व स्मार्ट प्रकाश नियंत्रण व्यवस्था, हाइलेवल पैसेंजर सेफ्टी (HL3 Stansard), दिव्यांगों के लिए विशेष व्हील चेयर्स व उनके अनुकूल बैठने का स्थान जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की जानकारी

भोपाल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भोपाल शहर में दो लाइन, ओरेंज लाइन तथा ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है.
सितम्बर -2023 में सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक ट्रेन्स के ट्रायल्स प्रारम्भ किये जायेंगे. एम्स से करोंद चौराहे तक निर्माणाधीन ऑरेंज लाइन की कुल लम्बाई 16.74 किमी है. इसमें अंडरग्राउंड भाग 3.39 किलो मीटर का है. वहीं ऑरेंज लाइन में दो अंडरग्राउंड स्टेशन (भोपाल स्टेशन,नादरा बस स्टैंड) व 14 एलीवेटेड स्टेशन हैं, जिनमें स्टेशन एम्स, अल्कापुरी, डीआरएम आफिस, रानी कमलापति, एम पी नगर, बोर्ड आफिस, केंद्रीय विद्यालय, सुभाष नगर, पुल बोगदा, ऐशबाग, सिन्धी कॉलोनी, डीआइजी बंगलों, कृषि उपज मंडी एव् करोंद चौराहा है. रत्नागिरि तिराहे से भदभदा चौराहे तक मेट्रो रेल की ब्लू लाइन की कुल लम्बाई 14.16 किमी है.

14 एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे

भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन में 14 एलीवेटेड रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. जिनमें रत्नागिरि तिराहा, पिपलानी, इंद्रपुरी, जेके रोड, गोविंद्पुरा औद्योगिक -गोविंद्पुरा, प्रभात पेट्रोल पम्प, पुल बोगदा, परेड ग्राउंड, मिंटो हाल, रोशनपुरा चौराहा, जवाहर चौरहा, डिपो चौराहा, भदभदा चौराहा शामिल हैं.

इंदौर मेट्रो रेल परियोजना की जानकारी

इंदौर मेट्रो परियोजना के अंतर्गत इंदौर शहर में येलो लाइन का निर्माण किया जा रहा है!जिसकी लम्बाई 31.3 किलो मीटर है. सितम्बर -2023 में, इस भाग में ट्रेन्स के ट्रायल्स प्रारम्भ किये जायेंगे इस लाइन में 8.7 किलो मीटर का अंडरग्राउंड भाग भी है. येलो लाइन में 21 एलिवेटेड स्टेशन हैं. वहीं 7 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं. प्रथम चरण में गाँधी नगर से लेकर सुपर कॉरिडोर -03 तक के 6.0 किलोमीटर, के भाग को जून -2024 में सर्व साधारण के लिए मेट्रो रेल यातायात की सुविधा उपलब्ध करने की योजना है. इसके उपरांत शीघ्र ही गाँधी नगर से रैडिसन तक के 17.0 किलो मीटर भाग में भी सर्व साधारण के लिए मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी.

ये होंगे इंदौर मेट्रो के एलिवेटेड और अंडर ग्राउंड स्टेशन

गाँधी नगर, सुपर कॉरिडोर-6,5,4,3,2,1,भंवर कुआ चौराहा , एम् आर -10, आई एस बी टी, चन्द्रगुप्त चौराहा, हीरा नगर, बापट चौराहा, मेघदूत गार्डन, विजय नगर चौराहा, मालवीय नगर चौराहा, शहीद बाग़, खजराना, बंगाली चौराहा, पत्रकार कॉलोनी और पलासिया शामिल हैं. इसके अलावा सात अंडरग्राउंड स्टेशन हैं, जिनमें इंदौर रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, कालानी नगर और इंदौर एयरपोर्ट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: BJP जिला अध्यक्ष के लेटर पेड पर मिली अधिकारियों के नाम की ‘सीक्रेट लिस्ट’, कांग्रेस के वायरल करने पर मचा बवाल

    follow on google news