टीकमगढ़ में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर झांसी रेफर

सुधीर जैन

Big Accident: टीकमगढ़ से जतारा रोड पर मंगलवार की रात को एक सड़क हादसे में 5 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं, 8 लोग घायल हुए हैं. हादसा बोलेरो के पेड़ में टकराने से हुआ है. घायलों में 4 की हालत गंभीर है, उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों को […]

ADVERTISEMENT

Big accident in Tikamgarh high speed Bolero collided with tree painful death of 5 people 4 serious referred to Jhansi
Big accident in Tikamgarh high speed Bolero collided with tree painful death of 5 people 4 serious referred to Jhansi
social share
google news

Big Accident: टीकमगढ़ से जतारा रोड पर मंगलवार की रात को एक सड़क हादसे में 5 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं, 8 लोग घायल हुए हैं. हादसा बोलेरो के पेड़ में टकराने से हुआ है. घायलों में 4 की हालत गंभीर है, उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसा बीती रात 12:30 बजे हुआ है. जतारा पुलिस थाना क्षेत्र के माची के पास हुआ बड़ा हादसा, बोलेरो में सवार सभी 13 लोग टीकमगढ़ देहात थाना क्षेत्र के मबई गांव के रहने वाले थे, जो मबई से जतारा के पास राजनगर गांव जा रहे थे. सभी 13 लोग लोधी परिवार के थे.

जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ से जतारा रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बोलेरो मबई से राजनगर जा रही थी, तभी जतारा के पहले माची तिगेला के पास रोड किनारे लगे महुआ के पेड़ से टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, जिसमें 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, रोड पर वाहन कम होने के चलते सभी 13 लोग उसी गाड़ी में फंसे रहे.

हादसे की सूचना पर जतारा पुलिस थाना का स्टाफ मौके पर पहुंचा और 2:00 बजे रेस्क्यू कर सभी घायलों और मृतकों को 108 एम्बुलेंस की मदद से टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भिजवाया, जिसमें चार गंभीर घायलों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. वहीं चार अन्य घायलों को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में चल रहा है. जैसे ही एक्सीडेंट की खबर मवई गांव पहुंची. गांव के लोग सभी टीकमगढ़ चिकित्सालय की पीएम हाउस पहुंच गए.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: पुलिस को चकमा: थाने में ताला मारने वाले बीजेपी नेता फरार, पर चौराहे पर मनाया महापौर का बर्थडे

पीएम में देरी होने पर पीएम हाउस के बाहर लगी भीड़ 
होली की छुट्टी होने के कारण मृतक 5 लोगों का पीएम देरी से हो सका, बीजेपी के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, बीजेपी जिला अध्यक अस्पताल पहुंचे और डाॅक्टर का स्टाफ नहीं होने पर नाराजगी जताई. 5 मृतकों के शव पीएम हाउस में रखे हैं. पीएम में देरी होने पर सैकड़ाें लोगों की भीड जमा हो गई. पीएम के बाद मृतकों की पांच शवों को तीन एंबुलेंस वाहनों के द्वारा मवई ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp