BJP में नहीं थम रहा बगावत का सिलसिला, टिकट नहीं मिला तो पूर्व जिला अध्यक्ष ने छोड़ दी पार्टी

लोकेश चौरसिया

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के पहले दलबदल का सिलसिला तेजी से चल रहा है. चुनावी दौर में नेता पार्टियां बदल रहे हैं. बीजेपी (BJP) में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. छतरपुर (Chhatarpur) जिले में विधायकी का टिकट […]

ADVERTISEMENT

MP election 2023 Big news for BJP in MP public opinion servey report first list of bjp candidates
MP election 2023 Big news for BJP in MP public opinion servey report first list of bjp candidates
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के पहले दलबदल का सिलसिला तेजी से चल रहा है. चुनावी दौर में नेता पार्टियां बदल रहे हैं. बीजेपी (BJP) में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. छतरपुर (Chhatarpur) जिले में विधायकी का टिकट न मिलने से नाराज होकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने बीजेपी छोड़ बसपा (BSP) का दामन थाम लिया है.

भाजपा ने जब से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, तब से ही टिकट की आस लगाए नेताओं में नाराजगी है. छतरपुर जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल ने पार्टी से नाराजगी के चलते बसपा ज्वॉइन कर ली.दरअसल भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए पटेल की विधानसभा राजनगर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के करीबी अरविंद पटेरिया को टिकट दिया है. जबकि घासीराम पटेल भी इस सीट से दावेदारी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: तस्वीर जरा हटके! विधायक संजय शुक्ला ने पैर छूकर लिया प्रतिद्वंदी कैलाश विजयवर्गीय से आशीर्वाद!

चुनाव लड़ने का किया ऐलान

टिकट न मिलने से नाराज छतरपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल (Ghasiram Patel) ने बसपा ज्वॉइन करने के बाद चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है. वे गले में बीएसपी का गमछा डालकर राजधानी भोपाल से अपनी विधानसभा राजनगर (Rajnagar) की ओर लौटे तो बीएसपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. खजुराहो रेलवे स्टेशन पर बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ो के साथ डॉ. घासीराम पटेल का भव्य स्वागत किया. इसके बाद उनका काफिला खजुराहो नगर से राजनगर की ओर निकला, जिसमें बाइक पर सवार बीएसपी के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए चले जा रहे थे.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP: राम-रावण के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच छिड़ा युद्ध, वीडी शर्मा ने दिग्विजय पर बोला हमला

बीजेपी ने नहीं दिया मौका

मीडिया से बात करते हुए डॉ. घासीराम पटेल ने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा, “अब डॉ. घासीराम पटेल ने यह संकल्प ले लिया है कि बीएसपी से चुनाव लड़ूंगा और जनता की मांग पर जीत भी हासिल करूंगा. क्योंकि भाजपा में मैंने 30 साल तक अपनी सेवाएं दी हैं, मगर मुझे पार्षद तक का चुनाव लड़ने का पार्टी ने मौका नहीं दिया. इसलिए अब घासीराम पटेल की पहचान बीएसपी से होगी.”

ये भी पढ़ें: MP News: बुंदेलखंड में फिर फूटे बगावत के सुर, BJP के इस नेता ने पार्टी को कहा ‘अलविदा’

    follow on google news