100 करोड़ की संपत्ति के लिए बड़ी साजिश, महारानी की मौत बनी रहस्य, बेटी पर लगे गंभीर आरोप
U: उज्जैन के नरवर में राज परिवार में दौलत के लिए साजिश का मामला सामने आया है. जिसमें 95 वर्षीय महारानी अनिला कुमारी गायब है. मामले में परिवार की इकलौती बहू कनक बली सिंह का कहना है कि बिहार में रह रही उनकी ननद के द्वारा प्रॉपर्टी के लिए उनकी हत्या कर दी गई है. […]
ADVERTISEMENT

U: उज्जैन के नरवर में राज परिवार में दौलत के लिए साजिश का मामला सामने आया है. जिसमें 95 वर्षीय महारानी अनिला कुमारी गायब है. मामले में परिवार की इकलौती बहू कनक बली सिंह का कहना है कि बिहार में रह रही उनकी ननद के द्वारा प्रॉपर्टी के लिए उनकी हत्या कर दी गई है. राजघराने की बहू और पोते ने आरोप लगाया है कि महारानी को गायब कर दिया गया है और अब डेढ़ साल बाद उनकी मौत की खबर मिली है. आरोप नरवर राजघराने की बेटी पर लगा है.
दअसल पूरा मामला लगभग 100 करोड़ रुपए की संपत्ति का है. राजघराने की बहू ने कहा है कि उनके बेटे हिमावत सिंह पर भी घर आने की बेटी विवाह सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पोते ने महारानी की बेटी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पावर ऑफ अटॉर्नी के बाद उन्होंने वसीयत भी अपने नाम करा ली है. 100 बीघा जमीन और प्रॉपर्टी भी बेच दी गई. तहसीलदार ने भी इस संदर्भ में बेटी से जानकारी मांगी. रविवार को महारानी की बहू व पोते माधवनगर थाने भी पहुंचे.
महारानी को रखा गया बंद कमरे में
बहू का कहना है कि उन्हें कमरे में ही बंद करके हमसे दूर रखा गया, और जबरदस्ती रजिस्टार ऑफिस लाकर उनसे अंगूठा लगवाया गया, पावर ऑफ अटॉर्नी छीन ली गई. उन्होंने बताया कि हमारे घर का एक और मामला 145 के तहत कोर्ट में चल रहा था. जब वहां पर क्रॉस एग्जामिनेशन हो रहा था. तब उन्होंने कोर्ट को सूचित किया कि महारानी की डेथ 1 महीने पहले ही हो चुकी है. तब तक ना तो रिश्तेदारों को इनफॉर्म किया गया ना ही कोर्ट में इन्फॉर्म किया गया. इससे यह साबित होता है कि उनकी हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें...
बेटी ने दी थी मौत की जानकारी
महारानी की बेटी विभा सिंह ने परिजनों को बताया था कि 16 फरवरी 2023 की मौत हो गई थी. हालांकि महारानी के पोते ने आरोप लगाया कि अभी तक महारानी की लाश मिली और न ही उनका डेथ सर्टिफिकेड जारी किया गया.
मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी
मेरी मदर इन लॉ को लेकर गए थे यहां से वह बिल्कुल सक्षम नहीं थी 95 वर्ष की थी वह बिल्कुल सक्षम नहीं थी चल फिर नहीं पाती थी. उनको हमसे दूर रखा गया. ननद के पास इन्होंने उन्हें कमरे में ही बंद करके रखा मिलने नहीं दिया, और उनसे बेल बनाकर उसे रजिस्टर्ड करने की कोशिश की गई. जब हमने हमारे गांव वालों ने मिलकर उनका रुख किया तो वह नहीं हो पाया हमारी माता को जबरदस्ती उठाकर रजिस्ट्रार ऑफिस ले गई. वहां पर भी रजिस्ट्रार ने देखकर कहा कि उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं है.
जबरदस्ती कर अंगूठा लगवाया गया
बहू ने बताया कि रजिस्टर ऑफिस में वीडियो भी ठीक से नहीं लिया गया, और उन्हें समझा समझा कर बोला गया वह बोल रही थी कि क्या करना है क्या करना है. ऐसा करके जोर जबरदस्ती करके उनके हाथों से अंगूठा लगवाया गया. उनकी पावर ऑफ अटॉर्नी ले ली. एसडीएम कोर्ट में हमारे घर की एक प्रक्रिया 145 की चल रही थी उधर जब वहां पर उनका क्रॉस एग्जामिनेशन हो रहा था. तब उन्होंने कोर्ट को सूचित किया. कि 1 महीने पहले ही उनका डेथ हो चुका है. जबकि किसी को नहीं बताया अपने रिश्तेदारों को इन्फॉर्म नहीं किया कोर्ट में इन्फॉर्म नहीं किया.
इससे भी तो यह लगेगा कि यह बिल्कुल एक षड्यंत्र है और पैतृक संपत्ति को हथियाने के लिए उन्हें यह सब किया. उनकी पैतृक संपत्ति लगभग 100 करोड की है.
ये भी पढ़ें: हाटपीपल्या सीट बनी कांग्रेस का सिरदर्द, सज्जन वर्मा के टिकट घोषित करने के बाद समर्थक नाराज
ये भी पढ़ें: मणिपुर में फंसे छात्रों को वापस लाने का काम शुरू, CM शिवराज ने छात्रों को फोन पर बंधाया ढाढस