दिग्विजय सिंह के कमलनाथ सरकार गिरने के बयान के बाद प्रदेश में मचा सियासी भूचाल, नरोत्तम मिश्रा बोले- "फिल्म अभी बाकी है"
Narottam Mishra News: 'एमपी तक पॉडकास्ट' में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान से मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है. कमलनाथ सरकार गिरने के वजहों पर दिग्विजय के दावे के बाद अब नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में तंज कसा.
ADVERTISEMENT

Narottam Mishra News: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक बयान ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है. उन्होंने माना है कि कमलनाथ सरकार गिरने के पीछे कुछ भीतरी वजहें थीं. इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है. इस बीच अब दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए शायराना अंदाज में रिएक्शन दिया है.
'पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे थे दिग्विजय' नरोत्तम मिश्रा
दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "ए काफिले वालों तुम इतना भी नहीं समझते थे, लूटा है तुम्हें रहजन ने रहबर के इशारे पर." उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार क्यों गिरी और कौन इसका दोषी है, यह अब सामने आने लगा है. नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि वे पहले से ही कहते आ रहे थे कि दिग्विजय सिंह पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे थे.
उन्होंने कहा कि उस समय के मंत्री और वर्तमान के नेता प्रतिपक्ष ओम सिंघार भी यही बात कहते थे. मिश्रा ने कहा कि अब तो यह बात स्पष्ट हो गई है, क्योंकि कमलनाथ जी भी कह रहे हैं कि पर्दे के पीछे से दिग्विजय सिंह सरकार चलाते थे. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से यह भी निवेदन किया कि लगे हाथ वे यह भी बता दें कि दिग्विजय सिंह ने क्या-क्या भ्रष्टाचार के फैसले कराए थे, ताकि सब कुछ सामने आ जाए. उन्होंने कहा, "इंतजार करें, फिल्म अभी बाकी है."
यह भी पढ़ें...
यहां देखें नरोत्तम मिश्रा का रिएक्शन
क्या था दिग्विजय सिंह का बयान?
दरअसल, इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर के साथ 'एमपी तक पॉडकास्ट' में दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक बड़े उद्योगपति के घर कमलनाथ और सिंधिया के सभी इशूज को लेकर एक लिस्ट तैयार हुई थी. लेकिन उसका पालन नहीं हो पाया और सरकार गिर गई. दिग्विजय सिंह के इस बयान पर कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि सिंधिया को लगता था कि दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे हैं, इसलिए सरकार गिर गई. फिलहाल दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद एमपी की सियासत गमाई है और अब बीजेपी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. यहां देखें 'एमपी तक पॉडकास्ट'