कमलनाथ सरकार गिरने के बयान पर मचे सियासी बवाल में अब मंत्री तुलसी सिलावट की एंट्री, सिंधिया को लेकर कह दी बड़ी बात
Tulsi Silawat: 'एमपी तक पॉडकास्ट' में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान से मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है. कमलनाथ सरकार गिरने के वजहों पर दिग्विजय के दावे के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने वाले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिरने को लेकर चल रही जुबानी जंग में अब सिंधिया समर्थक और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह खुद यह मान रहे हैं कि सरकार गिरने के पीछे उनकी ही चूक थी और ज्योतिरादित्य सिंधिया उस समय भी सही थे.
'अब इस चैप्टर पर बात नहीं करनी चाहिए'
तुलसी सिलावट ने कहा कि अब इस मुद्दे पर बात करने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि यह बहुत पुराना मामला हो चुका है. उन्होंने कहा कि आज 2025 है, ये सरकार 20 में गई है. दोनों पूर्व मुख्यमंत्री की खींचतान का कोई औचित्य बचता नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब तो दोनों ही नेता यह मान रहे हैं कि उनसे कहीं न कहीं चूक हुई.
सरकार बनाने में सिंधिया का था बड़ा योगदान
सिलावट ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बहुत बड़ा योगदान था. उन्होंने कहा कि यह अब जनता के सामने आ गया है कि "कहीं ना कहीं त्रुटि इनकी थी, सिंधिया जी आज भी सही थे उस समय भी सही थे."
यह भी पढ़ें...
यहां देखें तुलसी सिलावट का वीडियो
क्या था दिग्विजय सिंह का बयान?
दरअसल, इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर के साथ 'एमपी तक पॉडकास्ट' में दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक बड़े उद्योगपति के घर कमलनाथ और सिंधिया के सभी इशूज को लेकर एक लिस्ट तैयार हुई थी. लेकिन उसका पालन नहीं हो पाया और सरकार गिर गई. दिग्विजय सिंह के इस बयान पर कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि सिंधिया को लगता था कि दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे हैं, इसलिए सरकार गिर गई. फिलहाल दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद एमपी की सियासत गमाई है और अब बीजेपी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. यहां देखें 'एमपी तक पॉडकास्ट'