ऊपर की मंजिल पर सो रही थी पत्नी, तभी ताला तोड़कर घर में घुस गए चोर फिर जो हुआ उसने…

हेमंत शर्मा

पूरा घटनाक्रम हुआ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में. जहां चोरों और परिवार के सदस्यों के बीच टकराव की चौंकाने वाली घटना सामने आई.

ADVERTISEMENT

Gwalior Crime News, Gwalior News, MP Crime News, MP News, Gwalior's Big Theft
Gwalior Crime News, Gwalior News, MP Crime News, MP News, Gwalior's Big Theft
social share
google news

Gwalior Crime News: घर की दूसरी मंजिल पर पत्नी को छोड़कर पति बाजार चला गया. पत्नी सोती रही और इस दौरान घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए. पत्नी ने घबराते हुए जब पति को इसकी जानकारी दी तो पति ने अपने एक दोस्त को घर पर भेज दिया, लेकिन पति का दोस्त जब घर के अंदर दाखिल हुआ तो सब कुछ हैरान कर देने वाला था. यह पूरा घटनाक्रम हुआ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में. जहां चोरों और परिवार के सदस्यों के बीच टकराव की चौंकाने वाली घटना सामने आई.

दरअसल यह पूरा घटनाक्रम ग्वालियर के दीनदयाल नगर का है. महाराजपुरा थाना इलाके के दीनदयाल नगर में पुष्पेंद्र भदौरिया निवास करते हैं. पुष्पेंद्र भदौरिया बुधवार की शाम को किसी काम से घर से बाहर गए थे. घर से बाहर जाने से पहले वह घर के मेन गेट पर बाहर से ताला लगाकर निकले थे. पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी अपने बच्चों के साथ घर की दूसरी मंजिल में मौजूद थी. अंधेरा हो गया था और ठंड भी बढ़ गई थी.

शिवांगी अपने काम में मशगूल थी और थोड़ी देर के लिए सो गई थी, तभी घर के बाहर दो चोर आ धमके. एक चोर निगरानी करता रहा, तब तक दूसरे चोर ने पुष्पेंद्र के घर के में गेट पर लगे हुए ताले को खोल लिया और इसके बाद दोनों चोर घर के अंदर दाखिल हो गए. घर की पहली मंजिल से आवाज़ आ रही थी जिसे सुनकर घर की दूसरी मंजिल पर मौजूद पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी घबरा गई. चोरों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि घर की दूसरी मंजिल पर कोई मौजूद है इसलिए वह चुपचाप चोरी करने में व्यस्त थे.

शिवांगी को जब एहसास हुआ कि घर की पहली मंजिल में कुछ लोग घुस आए हैं तो शिवांगी ने फोन लगाकर तुरंत इस बात की जानकारी अपने पति पुष्पेंद्र को दी. पुष्पेंद्र को जैसे ही पत्नी का फोन आया और पत्नी ने बताया कि घर में चोर घुस आए तो पुष्पेंद्र ने तुरंत अपने पड़ोस में रहने वाले एक मित्र को फोन लगाकर घर पहुंचने के लिए कहा. पुष्पेंद्र का दोस्त कुछ ही देर में पुष्पेंद्र के घर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें...

मदद के लिए आए दोस्त पर चोरों ने किया हमला

पुष्पेंद्र के दोस्त ने घर के मुख्य द्वार को खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तभी दोनों चोरों ने पुष्पेंद्र के दोस्त पर हमला कर दिया. पुष्पेंद्र के दोस्त ने दोनों चोरों का मुकाबला करके उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों चोर भारी पड़ गए और पुष्पेंद्र के दोस्त को धक्का देकर वहां से भाग निकले. चोरों का पीछा भी किया गया लेकिन वह हाथ नहीं लग सके. खास बात यह रही कि यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. पुष्पेंद्र ने इस बात की शिकायत महाराजपुरा थाने में दर्ज कराई है. महाराजपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में धारा 457 और 380 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- ठगों को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर साहब खुद ही हो गए ठगी के शिकार, जानें कैसे पुलिस को भी लगा दिया चूना

    follow on google news