कांग्रेस की जातीय जनगणना को मात देने बीजेपी ने अपनाया ये पैंतरा, प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) के चलते राजनीतिक हलचल तेज हो चली है. नेता एक-दूसरे पर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं और तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस जहां जातीय जनगणना के मुद्दे पर मध्य प्रदेश की राजनीति साधने की कोशिश कर रही […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) के चलते राजनीतिक हलचल तेज हो चली है. नेता एक-दूसरे पर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं और तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस जहां जातीय जनगणना के मुद्दे पर मध्य प्रदेश की राजनीति साधने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी (BJP) ने जाति के मुद्दे कांग्रेस को ही घेरने की तैयारी कर रही है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एमपी दौरे के दौरान जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया था, इसे लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और भूपेंद्र यादव ने उन पर निशाना साधा है.
नरसिंहपुर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अचानक नर्मदा तट के एक छोटे से गांव सगुन घाट पहुंचे और माझी समाज की संस्कृति का कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने गांव में ही रात्रि विश्राम किया. अपने संबोधन के दौरान प्रहलाद पटेल और भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: बीजेपी या कांग्रेस? मध्य प्रदेश में बनेगी किसकी सरकार, ज्योतिषाचार्य ने किया बड़ा दावा!
यह भी पढ़ें...
जाति और धर्म को लेकर प्रियंका पर तंज
प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने प्रियंका गांधी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लालच और द्वेष से वोट लेना ही कांग्रेस का काम है. दादी इंदिरा गांधी के नाम पर प्रियंका लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल कर रही हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिनकी जाति और धर्म का पता नहीं, वह जातीय जनगणना (caste Census) की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि असली भारत को प्रियंका गांधी कभी समझ नहीं पाएंगी.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय को उनके गढ़ में सिंधिया ने की घेरने की तैयारी, बीजेपी ने छेड़ा सनातन के अपमान का मुद्दा
ओबीसी वोटर साधने की कोशिश
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की पाप की कहानी बहुत बड़ी है. जिन राजीव गांधी ने ओबीसी पर संसद में विरोध किया, कभी सम्मान नहीं किया, ऐसे लोग जाति जनगणना की बात कैसे कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ओबीसी जैसी पिछली जाति से निकलकर आज मोदी जी प्रधानमंत्री के पद पर हैं, जिन्होंने पूरे विश्व में ओबीसी समाज को गर्व से खड़ा किया.
ये भी पढ़ें: मंडला में बोलीं प्रियंका- बीजेपी के 225 दिन में 250 घोटाले, क्या आप थके नहीं? अब सरकार बदलने का वक्त..