बीजेपी या कांग्रेस? मध्य प्रदेश में बनेगी किसकी सरकार, ज्योतिषाचार्य ने किया बड़ा दावा!
MP Election 2023: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (assembly Election 2023) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशियों द्वारा हर संभव उपाय किया जा रहा है. इंदौर में नेता ज्योतिषाचार्य और प्रखंड पंडितों को अपनी और विरोधी प्रत्याशी की कुंडली दिख रहे हैं ताकि […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (assembly Election 2023) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशियों द्वारा हर संभव उपाय किया जा रहा है. इंदौर में नेता ज्योतिषाचार्य और प्रखंड पंडितों को अपनी और विरोधी प्रत्याशी की कुंडली दिख रहे हैं ताकि अपने ग्रहों को मजबूत कर सकें. प्रत्याशी अपने साथ ही अपने प्रतिद्वंदी की कुंडली भी दिखाने पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं जीत के लिए हवन और पूजन भी कराए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश और इंदौर की राजनीति में किसकी जीत होगी और किसे मात मिलेगी, इस पर ज्योतिषाचार्य ने खास दावे किए हैं.
पंडित रामकृष्ण डी तिवारी ज्योतिषाचार्य के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार को मेहनत करना पड़ेगी पर बहुमत मिल जाएगा इंदोर में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी कैलाश विजयवर्गीय और जीतू पटवारी का भाग्य उज्ज्वल है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि चुनाव या राजनीति जो है, वह बाकी भगवान और भाग्य पर निर्धारित होती है. जनता के अलावा चुनावों में भाग्य में ज्योतिष का मुख्य योगदान है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी से नाराज इस पूर्व विधायक को मनाने पहुंचे विजयवर्गीय, पर उन्हें क्यों याद आईं उमा भारती?
ज्योतिषों के पास जा रहे प्रत्याशी
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक प्रत्येक प्रत्याशी विजय होने की अपेक्षा करता है और उसके लिए वह सभी तरह के प्रयास करता है तो इसी समय वह ज्योतिषियों से संपर्क करने की कोशिश करता है, जिसमें वह अपनी कुंडली दिखाते है साथ ही प्रतिद्वंदी की पत्रिका भी कई लोग खोज के लाते हैं, कुंडली मिलान निकालते हैं और पता कराते हैं कि किसकी दशा अच्छी चल रही है, किसकी दशा में कमजोरी है या इसमें कौन सा ग्रह कमजोर है. इस तरीके की दोनों की कुंडली देखकर उनको संबधित पूजा-हवन कराए जाते हैं और उनका उपाय बताते हैं. जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मध्य प्रदेश में कौन सी पार्टी सरकार बना सकती है.
ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड में कम नहीं हो रही हैं BJP की मुश्किलें? चुनाव से ऐन पहले इस नेता ने छोड़ दी पार्टी
मध्य प्रदेश में बनेगी किसकी सरकार?
ज्योतिष आचार्य गिरीश व्यास के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल के राजनेताओं को अपने विधानसभा में अधिक काम करने की आवश्यकता है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पंडित-ज्योतिषों का कहना है कि शनि और सूर्य की शत्रुता होती है, क्योंकि यह पिता और पुत्र होते हैं. ज्योतिषों के दावे के मुताबिक आपसी अंतर्द्वंद के कारण भाजपा को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. गठबंधन के चलते तब कांग्रेस की स्थिति थोड़ी बढ़ेगी. यदि हम आकलन करेंगे तो 100 से 112 के बीच में भाजपा को सीट और 100 से 108 के बीच कांग्रेस को सीटें प्राप्त हो सकती हैं. इसलिए उन्हें ज्यादा मेहनत कर सकती है और शनि के दौर में न्याय ही प्रबल होता है और यदि हम न्याय पूर्ण कम करें और सच को सामने रखें तो हो सकता है कि वह स्थिति प्रबल होगी.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज, बोले, ‘ये प्रियंका और राहुल को भी ठग रहे’, जानें ऐसा क्यों बोले
क्या होगा इंदौर की विधानसभा सीटों का हाल
इंदौर की विधानसभा सीटों को लेकर ज्योतिषाचार्य ने कहा कि विधानसभा एक धार्मिक क्षेत्र है इसलिए एक नंबर में भाजपा की स्थिति थोड़ी प्रबल हो सकती है. वहीं तीन नंबर को लेकर उन्होंने कहा की स्थिति में थोड़ा विकट हो सकती है. थोड़ा दोनों ही पार्टी को यहां प्रयास करना पड़ेगा लेकिन भाजपा यहां जीतने का चांस अधिक हैं. कांग्रेस का बाहुल्य थोड़ा बढ़ सकता है. वहीं पांच नंबर विधानसभा के बात करता थोड़ा सेट की बात करें तो निर्णय और ध्यान नहीं दिया गया तो इस बार कांग्रेस बढ़त बना सकती है. राऊ विधानसभा को लेकर ज्योतिषाचार्य का कहना है कि जीतू पटवारी की राशिइस बार अधिक प्रबल होगी. वही मधु वर्मा को यहां अधिक मेहनत करना पड़ेगी. वहीं महू और देपालपुर में भी भाजपा का माहौल बढ़ सकता है. सांवेर क्षेत्र की बात करें तो कांग्रेस को यहां बढ़त मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ को उनके गढ़ में बीजेपी प्रत्याशी की चुनौती, कहा- अगर वह चुनाव लड़े तो हारेंगे
जीत के लिए ऐसे उपाय करते हैं प्रत्याशी
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि वे लोग प्रत्याशियों को बहुत सारे उपाय बताते हैं. जैसे कौन सा नग पहनने से उनका प्रभाव जनता में बढ़ेगा और उनके प्रति आकर्षण जनता का होगा, जिससे वह उनको अपना मत देगी. कुछ दान बताते हैं कि यह दान करने से इतनी आपको प्रभाव पड़ेगा. फिर दूसरा होता है वस्त्र- जनता के बीच आप यह वस्त्र पहन कर जाइए. फिर तीसरा जो एक और उपाय होता है वह होता है तंत्र-मंत्र-यंत्र. इस तरीके की भी बहुत सारी विधाएं होती हैं, हम लोगों को प्रतिनिधियों को सलाह देते हैं कि आप इस मंत्र का जाप करिए या इसका अनुष्ठान कराया या यह तंत्र कीजिए. या फिर यह इस प्रकार का यंत्र धारण करें. तंत्र में देवी की उपासना, शत्रु नाश के लिए बगलामुखी की उपासना, हनुमान जी की उपासना, या महाकाली की उपासना इस तरह की उपासनाएं भी कई लोगों को सलाह देकर करवाई जाती हैं.