Breaking: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने इन 21 सीटों पर कर दिया उम्मीदवारों का ऐलान, जारी की पहली लिस्ट

एमपी तक

Gondwana Ganatantra Party first list: मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी ने 136 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और कांग्रेस भी जल्द ही 140 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. इस बीच मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में सक्रिय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपनी पहली […]

ADVERTISEMENT

Gondwana Ganatantra Party, Gondwana Ganatantra Party's first list, MP Election 2023, Madhya Pradesh Assembly Elections
Gondwana Ganatantra Party, Gondwana Ganatantra Party's first list, MP Election 2023, Madhya Pradesh Assembly Elections
social share
google news

Gondwana Ganatantra Party first list: मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी ने 136 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और कांग्रेस भी जल्द ही 140 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. इस बीच मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में सक्रिय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

पहली सूची में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पार्टी ने की है, वे हैं अमरवाड़ा से संतलाल परतेती, चौरई से पवनशाह सरयाम, परासिया से संतोषी डेहरिया, पांढुर्णा से वासुदेव कुमरे, सौसर सीट से देवदास परतेती, जुन्नारदेव सीट से झमकलाल सरयाम, गाडरवाड़ा से मोहन लाल धुर्वे, गोटेगांव सीट से अनिल झारिया, नरसिंहपुर सीट से मुकेश भलावी.

इछावर सीट से नरेंद्र कुमार मंडेलिया, सांची सीट से रामकृष्ण पूर्वो, खातेगांव से अशोक इवने, बुधनी से सुमेर सिंह उइके, सीहोर से किशोर भारती, कालापीपल सीट से विष्णु सिंह पुरविया, हुजूर सीट से मुरली सिंह जाटव, नरेला से भुजबल सिंह, लखनादौन सीट से सुखदेव पन्द्रे, आमला सीट से राकेश म्हाले, मुलताई से आरती कंगाले, जबलपुर पश्चिम से दीपेश ध्रुवे.

Gondwana Ganatantra Party, Gondwana Ganatantra Party's first list, MP Election 2023, Madhya Pradesh Assembly Elections
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की पहली सूची जारी. फोटो: एमपी तक

आदिवासी इलाको में बीजेपी और कांग्रेस के लिए चुनौती

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में सक्रिय है. इन इलाकों में इस पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े करके कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. अभी तो पहली सूची आई है, जिसमें 21 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं. अन्य सीटों पर भी पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. मध्यप्रदेश में आदिवासी वोटर निर्णायक भूमिका में हैं और 47 सीटे पूरी तरह से आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इन सभी सीटों पर बसपा के साथ गठबंधन बनाकर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है. इसे आदिवासी वोटों का बंटना तय है.

यह भी पढ़ें...

बसपा और गोंगपा के बीच हुई है सीट शेयरिंग

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) का चुनावी गठबंधन हो गया है. इसके बाद दोनों ही पार्टियों के बीच सीटों के बीच सहमति भी बन गई है. सीट शेयरिंग के बाद बसपा 178 और गोंगपा 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनावी साल में मध्यप्रदेश की राजनीति में ये पहला गठबंधन है. इस गठबंधन के जरिए 22 प्रतिशत आदिवासी वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश की जा रही है.

दूसरी लिस्ट भी जल्द होगी जारी

गोंडवाना पार्टी छोड़कर अमरवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार बनी मोनिका बट्टी के सामने गोंडवाना पार्टी ने संतलाल परतेती को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी का कहना कि वे जल्द ही दूसरी सूची भी जारी करेंगे. पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष झमकलाल सरेआम को छिन्दवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से टिकट दिया है तो वहीं परासिया विधानसभा से संतोषी डेहरिया को गोंडवाना पार्टी ने टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें- कब आएगी BJP उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट? सामने आ गई डेट, इस तारीख को होगी जारी

    follow on google news