राज्यपाल ने अभिभाषण में गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कमलनाथ ने कहा- शिवराज ने राज्यपाल से झूठ बुलवाया
MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है. सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई है. 1 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. अपने अभिभाषण में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा […]
ADVERTISEMENT
MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है. सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई है. 1 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. अपने अभिभाषण में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 1 हजार रुपए प्रतिमाह देने वाली मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, एक लाख पदों पर की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया सहित सरकार की कई उपलब्धियों को विधानसभा में प्रस्तुत किया.
1 मार्च को विधानसभा में मध्यप्रदेश के वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा. विधानसभा में इस बार विधायकों ने कुल 3704 सवालों के जवाब सरकार से मांगे हैं. 79 विधायकों ने ई सिग्नेचर के साथ ऑनलाइन सवाल पूछे हैं. वैसे कुल विधायकों ने तकरीबन 1870 ऑनलाइन सवाल किए हैं.
1834 सवाल ऑफलाइन किए गए हैं. बजट सत्र में 1849 तारांकित और 1855 अतारांकित प्रश्न किए गए हैं. प्रश्नों के अलावा विधायकों ने 154 ध्यानाकर्षण, तीन स्थगन, 24 शून्यकाल और 31 अशासकीय संकल्प प्रस्ताव के माध्यम से भी मुद्दे उठाने की तैयारी की है. अभी तक प्रदेश सरकार की तरफ से कोई विधेयक लाए जाने की सूचना नहीं है.
ADVERTISEMENT
शिवराज चुनावी नौटंकी कर रहे हैं: कमलनाथ
वहीं, सत्र की शुरुआत के मौके पर कमलनाथ ने कहा- शिवराज चुनावी नौटंकी कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पर बोल रहे थे. सदन की कार्यवाही के पहले मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा, कब फार्म भराएंगे, फार्म कब आएंगे, पैसे कब मिलेंगे, ये सब चुनावी नौटंकी है. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण को दिन में सपना दिखाने वाला यानि दिवास्वप्न बताया. कमलनाथ ने कहा- शिवराज तो झूठ बोलते ही हैं, पर दुख की बात है उन्होंने राज्यपाल से भी झूठ बुलवाया.
पेपर लेस बजट पेश करने की संभावना
इस बार पेपर लेस बजट पेश किए जाने की संभावना है. जिसके लिए सभी 230 विधायकों को 60 लाख रुपए से अधिक की लागत के टैबलेट देने जा रहा है. इसी टैबलेट में विधायकों को एक मार्च को बजट मिलेगा, जिसे वे सदन में देख सकेंगे. सभी विधायक इस बार टैबलेट पर बजट पढ़ेंगे. खुद वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा भी टैबलेट से बजट भाषण पढ़ सकते हैं. बाकी लोगों को बजट पेन ड्राइव में मिलेगा.
ADVERTISEMENT
28 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखेंगे वित्त मंत्री
28 फरवरी को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा के पटल पर रखेंगे. वहीं बजट सत्र के तीसरे दिन एक मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मप्र सरकार का बजट पेश करेंगे. अनुमान है कि शिवराज सरकार जनता के लिए करीब 3.25 से 3.50 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है.
ADVERTISEMENT
इस बार पेपर लेस होगा मध्य प्रदेश का बजट! सभी विधायकों को दिए जाएंगे टैबलेट, जानें कब आएगा बजट?
ADVERTISEMENT