Burhanpur: स्कूल टीचर ने बच्चों से एडमिशन के बदले मांगा मुर्गा, फिर स्कूल में की ये शर्मनाक हरकत

अशोक सोनी

MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्कूल में मुर्गा और दारू पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) हो रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि टीचरों द्वारा इस पार्टी के लिए छात्रों […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्कूल में मुर्गा और दारू पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) हो रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि टीचरों द्वारा इस पार्टी के लिए छात्रों से मुर्गा लिया गया था और समय से पहले स्कूल की छुट्टी कर पार्टी की गई.

नेपानगर (Nepanagar) तहसील के ग्राम सोनूद के प्राथमिक और माध्यमिक सरकारी स्कूल मे शिक्षकों द्वारा मुर्गा पार्टी करने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्कूल के शिक्षकों (Teachers) की मुर्गा और दारू पार्टी करते हुए ग्रामीणों ने कैद किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

एडमिशन के लिए लिया मुर्गा

सोनुद गांव के युवकों ने शिक्षकों पर आरोप लगाया है कि दो बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए उनसे रिश्वत (Bribe) के तौर पर मुर्गा लिया गया था. शिक्षक उसी मुर्गे की पार्टी कर रहे थे. पार्टी करने के लिए स्कूल को समय से पहले ही बंद कर दिया गया और बच्चों को बोल दिया गया कि तुम्हारी छुट्टी हो गई है, हम किसी अन्य मीटिंग में जा रहे हैं. शिक्षकों ने मध्यान्ह भोजन बनाने वाले के कमरे में बैठकर पार्टी की.

यह भी पढ़ें...

नशे में पेंट में कर दिया पेशाब

ग्रामीणों के अनुसार ये घटना शुक्रवार के दिन की है. दोपहर करीब 2 बजकर 25 मिनट पर स्कूल को बंद कर, 3 शिक्षक स्कूल के पास मध्यान्ह भोजन बनाने वाले कमरे में बैठकर मुर्गा और दारू पार्टी कर रहे थे. पार्टी करने का वीडियो भी ग्रामीण द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक नवल राठौड़, अरुण पंधारे और सिख राम पवार, यह तीनों शिक्षक स्कूल (School) में बैठकर करीब 3 बजे तक मुर्गा पार्टी कर रहे थे. शिक्षकों के बारे में एक बच्ची ने बताया कि एक सर शराब पीकर स्कूल में आए और पैंट में टॉइलेट कर दिया था.

सस्पेंड होंगे शिक्षक?

बुरहानपुर जिला कलेक्टर (Collector) भव्या मित्तल ने बताया मेरे यह मामला जानकारी में आया है. जितने भी शिक्षक मौके पर मौजूद होंगे, उन सबकी जांच की जाएगी. जांच सही पाए जाने पर तत्काल सस्पेंड किया जाएगा. कलेक्टर ने सख्त रवैए में कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एक्शन लिया जाएगा.

Loading the player...

ये भी पढ़ें: मुंबई-जयपुर ट्रेन में 4 लोगों को गोली मारने वाले RPF काॅन्स्टेबल को ऐसे मिली थी नौकरी, जानें कहानी

    follow on google news