'गैर मर्द के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहता था', बॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस ने पति पर लगाए कई चौंकाने वाले आरोप!
सेलीना जेटली ने मुंबई की अदालत में पति पीटर हॉक के खिलाफ भावनात्मक, शारीरिक और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक और 50 करोड़ की एलिमनी की मांग की है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि जिंदगी ने उन्हें तोड़ा जरूर, लेकिन अब वे अपनी गरिमा और बच्चों के लिए अकेले लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

इंदौर के महू में पली-बढ़ी, मिस इंडिया का ताज जीतने वाली और बाद में बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सेलिना इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.
47 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई की अदालत में अपने पति पीटर हॉक के खिलाफ तलाक की याचिका दायर की है. ग्लैमर से भरे चेहरे पर अब दर्द की गहरी लकीरें दिख रही हैं. कोर्ट में दी गई याचिका में सेलिना ने बेहद चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि 2014 और 2015 के दौरान पति पीटर ने उन्हें यह सुझाव तक दिया कि वे उनकी कंपनी के एक बोर्ड मेंबर के साथ शारीरिक संबंध बनाएं ताकि सेलीना की प्रोफेशनल स्थिति मजबूत हो सके.
बच्चों के सामने कर चुका है अपमानित
उन्होंने यह भी बताया कि पीटर कई बार बच्चों के सामने उन्हें अपमानित करता था और उन्हें गंदी भाषा में बुलाता था. याचिका में यह भी दावा किया गया कि 2012 के दिल्ली गैंगरेप के बाद पीटर ने झगड़े के दौरान उन्हें यौन हिंसा की धमकी दी थी. कहा जाता है कि उनके बीच जब भी विवाद होता, पीटर उन्हें शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी देता था. हालात इतने बिगड़ गए कि सेलिना को ऑस्ट्रेलिया तक जाना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
इन सबके बीच सेलिना ने भावनात्मक, शारीरिक और यौन शोषण के आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है. उन्होंने 50 करोड़ रुपये की एलिमनी और हर महीने 1 लाख रुपये मेंटेनेंस की मांग की है. तलाक की अर्जी देने के बाद सेलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट भी साझा किया. इसमें उन्होंने लिखा कि जिंदगी ने उनसे सब कुछ छीन लिया, परिवार, भरोसा, सपोर्ट सिस्टम और वो लोग जिन पर उन्होंने जिंदगी भर विश्वास किया. उन्होंने लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इतना बड़ा संघर्ष अकेले लड़ेंगी, लेकिन इस तूफान ने उन्हें तोड़ा नहीं, बल्कि उनकी असली ताकत से मिलवाया.
खुद को बताया सैनिक की बेटी
सेलिना ने खुद को एक सैनिक की बेटी बताते हुए लिखा कि वे बचपन से हिम्मत, अनुशासन और साहस के माहौल में पली-बढ़ी हैं. दुनिया उन्हें गिराने की कोशिश करे, फिर भी उठ खड़े होने की ताकत उन्होंने सीखी है. वे कहती हैं कि इस समय उनकी प्राथमिकता अपने बच्चों, अपनी गरिमा और अपने सैनिक भाई के लिए लड़ना है. घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज हो चुकी है पर मामला कोर्ट में होने के कारण वे ज्यादा कुछ नहीं कह रही हैं.
2010 में हुई थी मुलाकात
सेलिना और पीटर की मुलाकात 2010 में हुई थी. थोड़े समय की डेटिंग के बाद दोनों ने 23 सितंबर 2011 को ऑस्ट्रेलिया में शादी कर ली. शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ अच्छा नजर आता था लेकिन धीरे-धीरे रिश्ते बिगड़ते चले गए. सेलिना का दावा है कि पीटर ने उन्हें काम करने से रोक दिया था और यह दबाव धीरे-धीरे मानसिक तनाव और शारीरिक हिंसा में बदल गया.
सेलिना का बचपन महू की शांत और खूबसूरत गलियों में बीता. उनके पिता और भाई दोनों आर्मी में रहे हैं और परिवार आज भी वहीं रहता है. उसी महू की लड़की, जिसने मिस इंडिया और बॉलीवुड तक का सफर तय किया, आज अपनी जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई अकेले लड़ रही है. यह कहानी बताती है कि चमक-दमक की दुनिया के पीछे कितनी गहरी परछाइयां छिपी होती हैं.










