छिंदवाड़ा अब नहीं रहा कमलनाथ का ‘गढ़’, CM शिवराज के इस कदम से बदल गया पता-ठिकाना
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां भी जा रहे हैं, वहां पर नई घोषणा कर रहे हैं. पिछले दिनों छिंदवाड़ा के सौंसर पहुंचे सीएम शिवराज ने पांढुर्ना को छिंदवाड़ा से अलग पांढुर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी तहसीलों को मिलाकर प्रदेश का 54वां जिला बनाने की […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां भी जा रहे हैं, वहां पर नई घोषणा कर रहे हैं. पिछले दिनों छिंदवाड़ा के सौंसर पहुंचे सीएम शिवराज ने पांढुर्ना को छिंदवाड़ा से अलग पांढुर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी तहसीलों को मिलाकर प्रदेश का 54वां जिला बनाने की घोषणा कर दी. सीएम के ऐलान के 24 घंटे के अंदर पांढुर्ना को जिला बनाने का सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. सीएम शिवराज के इस एक कदम से पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ का पता-ठिकाना भी बदल गया. तकनीकी रूप से देखें तो अब छिंदवाड़ा उनका गढ़ नहीं रहा, क्योंकि उनका घर छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर शिकारपुर में है और वह इलाका सौंसर विधानसभा क्षेत्र में आता है.
पांढुर्ना बन गया 54वां जिला
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम शिवराज ने मऊगंज को प्रदेश का 53वां जिला घोषित किया था और वह इसी महीने की 15 अगस्त से अस्तित्व में आया था. इसके बाद अब मध्य प्रदेश के नक्शे में अब 54वां जिला के रूप में पांढुर्ना का नाम जुड़ गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों छिंदवाड़ा में घोषणा की थी, जो बीते शनिवार को अमल में आ गई. छिंदवाड़ा जिले से अलग पांढुर्ना को नया जिला बनाया गया है. इसकी मांग सालों से चल रही थी और कांग्रेस ने तो सीएम पर आरोप लगाए थे कि वह पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा पहले भी दो बार कर चुके हैं, लेकिन बाद में इस पर कुछ नहीं हुआ.
बदल गया कमलनाथ का एड्रेस
पांढुर्ना को नया जिला बनाने के बाद अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ का पता भी बदल गया है. कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले के जिस गांव (शिकारपुर) के निवासी हैं, वह क्षेत्र अब पांढुर्ना जिले के सौंसर विधानसभा क्षेत्र में आता है. हालांकि उनकी तहसील मोहखेड़ है, जो छिंदवाड़ा जिले में आती है, लेकिन विधानसभा क्षेत्र सौंसर हो गया है, जो पांढुर्ना जिले में आता है. बता दें कि सौंसर और नंदनवाड़ी को मिलाकर जिले का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें...
पांढुर्ना जिला बना, नोटिफिकेशन जारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा के 24 घंटे बाद ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. इस संबंध में 25 अगस्त देर शाम को शासन के अवर सचिव कलिस्ता कुजूर ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. नया जिला घोषित होने के बाद अब मध्य प्रदेश में कुल 54 जिले हो गए हैं. पांढुर्ना के नया जिला बनने के बाद अब छिंदवाड़ा जिले का परिदृश्य, सामान्य ज्ञान और सियासी भूगोल तीनों बदल गए हैं. शुक्रवार देर रात जारी किए गए प्रस्ताव पर प्रकाशन की तारीख से 30 दिन के बाद विचार करने का भी जिक्र किया गया है. यानी 30 दिन में दावे-आपत्ति पेश करने का भी समय दिया गया है.
जाम सांवली में हनुमान लोक का किया था भूमि पूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 दिन पहले श्री हनुमान लोक का भूमि पूजन करने के लिए छिंदवाड़ा जिले के जाम सांवली पहुंचे थे. इसके बाद पांढुर्ना में जनसभा मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि छिंदवाड़ा जिले से अलग करके पांढुर्ना को नया जिला घोषित किया जाएगा. बता दें कि सीएम शिवराज पिछले दिनों जन दर्शन यात्रा के दौरान उज्जैन के नागदा को भी अलग जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि अभी तक नागदा को लेकर अधिसूचना जारी नहीं हुई है.