पुष्पेंद्र पाल सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे CM शिवराज, कहा- पीपी सर की स्मृति में हर साल देंगे अवार्ड
#Missyouppsir: पत्रकारिता जगत के पितामह स्व. पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एमपी नगर स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि परिसर में किया गया. इस सभा के जरिए उनका पुण्य स्मरण किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सीएम शिवराज ने इस मौके पर कहा- स्व. […]
ADVERTISEMENT

#Missyouppsir: पत्रकारिता जगत के पितामह स्व. पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एमपी नगर स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि परिसर में किया गया. इस सभा के जरिए उनका पुण्य स्मरण किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सीएम शिवराज ने इस मौके पर कहा- स्व. पुष्पेंद्र पाल जी की स्मृति में माखनलाल विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष व्याख्यानमाला का आयोजन करे. नए परिसर में उनके नाम पर एक कक्ष हो. पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार करने वाले, विशिष्ट प्रकार के काम करने वाले पत्रकारों को पीपी सर की स्मृति में पुरस्कार देने की व्यवस्था हम करेंगे.
इस मौके पर सीएम शिवराज ने पीपी सर की स्मृतियों पर संकलित पुस्तिका ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल’ का अनावरण किया. सीएम ने इस मौके पर गीता का एक श्लोक सुनाकर पीपी सर की जिंदगी से जोड़ा… स्व. पुष्पेंद्र पाल जी निष्काम कर्मयोगी थे. वह निष्कपट, निश्छल, निर्दोष, निरहंकार थे. अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए वह दिन-रात प्रयास करते थे.
यह भी पढ़ें...
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने भोपाल में स्व. श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी “पीपी सर” की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। pic.twitter.com/O2JsZ09yBO
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 14, 2023
सीएम ने कहा- स्व. पुष्पेंद्र पाल जी अपने लिए नहीं, अपनों के लिए थे. उनके विद्यार्थी अपने थे. विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कैसे करें. फीस भरवाना, पढ़ाई में मदद और विद्यार्थियों को जॉब कैसे मिल जाए. वह सदैव तत्पर रहते थे. यह भाव उनके मन में सबके लिए रहता था.
मुक्तसङ्गोऽनहंवादी धृत्युत्साहसमन्वित:,
सिद्ध्यसिद्ध्योर्निर्विकार: कर्ता सात्त्विक उच्यते…
पीपी सर को पूरे भोपाल ने किया याद
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण एवं पत्रकारिता के छात्र छात्राएं श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर स्व पुष्पेंद्र पाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया. उनके पढ़ाए विद्यार्थियों ने उन्हें शिद्दत से याद किया और उनके साथ बिताए पलों को याद किया. उनसे जुड़े किस्से सुनाए गए. जो बताता है कि वह अपने विद्यार्थियों की जिंदगी में किस कदर जुड़े हुए थे.
पुष्पेंद्र सदा हम सबके साथ रहेंगे: गिरिजा शंकर
स्वर्गीय पुष्पेंद पाल सिंह बड़े भाई समान वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक गिरिजा शंकर ने बताया कि आज के दौर में पुष्पेंद्र जैसे शिक्षक मिलने काफी मुश्किल है जो अपने विद्यार्थियों के लिए पागलपन की हद तक जुनून पाले. यह किसी किवदंती से कम नहीं है. वह आज इस दुनिया में नहीं है ये अहसास कर पाना संभव नहीं है, वह हमारे साथ हैं.
अपने साथी को याद करते हुए पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक ने बताया कि के हमारा संगठन विगत 65 वर्षों से काम कर रहा है, दिसंबर में 44वी ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस पुष्पेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में भोपाल में इस तरह आयोजित किया गया कि अब उसे आने वाली पीढियां याद रखेंगी. कार्यक्रम में समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, माखनलाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर केजी सुरेश, वरिष्ठ पत्रकार अमृता सिंह, पीयूष बबेले, राकेश मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र भदौरिया समेत भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
होली ठीक एक दिन पहले पीपी सर कह गए थे अलविदा
पुष्पेंद्र पाल सिंह का 7 मार्च को निधन हो गया था, देशभर में पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी. बहुमुखी प्रतिभा के धनी पुष्पेंद्र पाल माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफसर रहे और पत्रकारिता विभाग के प्रमुख भी रहे. पीपी सर ने अपने इस छोटे सफर में देश को कई पत्रकार दिए है, पूरे देश में उनके शिष्य याद कर रहे है. जो इस कार्यक्रम में नहीं आए वह यूट्यूब के लाइव कार्यक्रम के जरिए सीधे जुडे. इस मौके पर मंच पर पीपी सर का पूरा परिवार उपस्थित रहा.
ये भी पढ़ें: स्मृति शेष: जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल… नहीं रहे हजारों पत्रकारों के प्रिय ‘पीपी सर’