Weather Update: MP में भारी बारिश की चेतावनी, इन 8 जिलों में सबसे ज्यादा असर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल और महाकौशल क्षेत्र के जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है क्योंकि कुछ जगहों पर 8 इंच तक बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. IMD ने मंगलवार यानी 26 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. खासतौर पर ग्वालियर-चंबल संभाग और महाकौशल क्षेत्र के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
IMD के अनुसार इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. आज यानी 26 अक्टूबर को ग्वालियर-चंबल संभाग, शिवपुरी, मुरैना, महाकौशल क्षेत्र, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है. इन जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली कटौती जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
बारिश की वजह क्या है?
मौसम विभाग के मानें तो एमपी के ऊपर इस समय एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र) एक्टिव है. इसके अलावा, एक ट्रफ लाइन भी राज्य से होकर गुजर रही है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भी बारिश को बढ़ावा दे रहा है.
यह भी पढ़ें...
इन्हीं वजहों से राज्य में पिछेल 16 अगस्त से लगातार बारिश हो रही है और यह सिलसिला अब भी जारी है.
अन्य जिलों में भी बरसात का दौर जारी रहेगा
मौसम विभाग ने आज भले की 8 जिलों में बारिश संभावना जताई है, लेकिन अन्य इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर दिनभर चलता रहेगा.
क्या करें, क्या न करें
जबतक कोई जरूरी काम न हो तबतक अनावश्यक यात्रा से बचें. बिजली उपकरणों का ध्यान रखें. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और स्थानीय प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज का दिन बारिश भरा रहने वाला है. खासतौर पर जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है, वहां के लोग पूरी सावधानी बरतें. मौसम विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है, और किसी भी अपडेट के लिए स्थानीय समाचारों से जुड़े रहें.
ये भी पढ़ें: 'राज्यसभा सीट को लेकर नाराज सिंधिया ने MP में गिराई थी कमलनाथ की सरकार'...सामने आई असली