कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐसा विरोध? कहीं पार्टी को मिली धमकी तो कहीं जले पुतले!

एमपी तक

MP Election 2023:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के द्वारा 144 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है, जिसके बाद कांग्रेस में बगावती तेवर नजर आने लगे हैं. सागर जिले की नरयावली विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने वाली चार बार की जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक इस्तीफा देने जा रही हैं. उन्होंने […]

ADVERTISEMENT

mp election 2023,mp assembly election 2023,mp assembly elections 2023,mp election,mp congress,congress,congress candidate list for mp election,mp congress list,congress candidate list,mp elections 2023,mp congress candidate 1st list,congress list,mp
mp election 2023,mp assembly election 2023,mp assembly elections 2023,mp election,mp congress,congress,congress candidate list for mp election,mp congress list,congress candidate list,mp elections 2023,mp congress candidate 1st list,congress list,mp
social share
google news

MP Election 2023:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के द्वारा 144 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है, जिसके बाद कांग्रेस में बगावती तेवर नजर आने लगे हैं. सागर जिले की नरयावली विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने वाली चार बार की जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक इस्तीफा देने जा रही हैं. उन्होंने संगठन के सामने एकमात्र शर्त रखी है कि या तो उन्हें टिकट दिया जाए या फिर वह इस्तीफा देकर घर बैठेंगे. उनकी इस धमकी ने पार्टी को चिंता में डाल दिया है, तो वहीं बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुये अवधेश नायक के विरोध में कांग्रेसियों ने पुतला दहन कर टिकट का विरोध किया है.

बता दें की शारदा खटीक मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस में प्रदेश महासचिव हैं, और नरयावली विधानसभा में उनका अच्छा जनसंपर्क है. वह 1998 से लगातार कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट की मांग कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें मौका नहीं दिया गया है. शारदा खटीक का कहना है कि सुरेंद्र चौधरी पिछले तीन बार से चुनाव हार रहे हैं एक बार उनकी भाभी को भी टिकट दिया गया था. वह भी चुनाव हार गई थी. एक महीने पहले कमलनाथ ने सर्वे के आधार पर आश्वासन दिया था, कि उन्हें टिकट दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है अगर पार्टी उन्हें मौका दे तो वह यह सीट जीत कर बताएंगे यहां से पिछले चार बार से भाजपा चुनाव जीतती आ रही हैं.

दतिया में कांग्रेस प्रत्याशी का जलाया पुतला

तो वहीं दतिया में कांग्रेस की सूची जारी होने के साथ ही विरोध की आवाजें उठने लगी हैं, दतिया विधानसभा सीट से भाजपा से कांग्रेस में आए अवधेश नायक को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के समर्थक इकठ्ठे होकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.  कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश नायक के विरोध में नारेबाजी के बाद उनका पुतला जलाया.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को पार्टी हाई कमान के नाम ज्ञापन सौंप कर दतिया का टिकट बदलने की मांग की, वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने अवधेश नायक को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि हम आपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और बैठक में तय करेंगे कि आगे क्या करना है .

यह भी पढ़ें...

ग्वालियर में भी कांग्रेस को लगा झटका

एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव के बाद अब कांग्रेस को ग्वालियर से झटका लगा है. ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने भी इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद केदार कंसाना ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा, किस पार्टी से लड़ूंगा. इसका ऐलान शाम को करूंगा. मैं पार्टी के लिए 25 साल से काम कर रहा था, लेकिन पार्टी ने गद्दारों को टिकट दिया है, चुनाव के नतीजों में गद्दारों पर पार्टी को सबक मिलेगा.

कांग्रेस की सूची जारी हुये अभी कुछ ही घंटे हुये हैं, इसके बाद से ही बगावत और विरोध स्वर बड़ी तेजी से गूंज रहे हैं. अब आने दिनों में देखना होगा कि विरोध शांत करने में कांग्रेस कितनी सफल हो पाती है.

इनपुट- सागर से शिवा पुरोहित और दतिया से अशोक सोनी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने इस सीट पर किया बड़ा बदलाव, पिता की जगह बेटे को उतारा मैदान में, उठने लगे विरोध के सुर

    follow on google news