Exclusive: झांसी की रानी और गद्दार वाले बयान पर विवाद, केपी यादव को देनी पड़ी सफाई, बोले- सिंधिया जी मेरे..
MP Tak Exclusive: झांसी की रानी और गद्दार वाला बयान देकर विवादों में आए गुना सांसद केपी यादव ने सफाई देनी पड़ी है. उन्हें रविवार को बयान के अगले ही दिन भोपाल बुलाया गया था. जहां पर उनसे बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद MP Tak से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने साफ […]
ADVERTISEMENT
MP Tak Exclusive: झांसी की रानी और गद्दार वाला बयान देकर विवादों में आए गुना सांसद केपी यादव ने सफाई देनी पड़ी है. उन्हें रविवार को बयान के अगले ही दिन भोपाल बुलाया गया था. जहां पर उनसे बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद MP Tak से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने साफ करते हुए कहा, ‘सिंधिया जी मेरे वरिष्ठ नेता, उनका बड़ा सम्मान है और उनसे मेरे अच्छे संबंध हैं.’
केपी यादव ने कहा- ‘देखिए वह जो है एक कार्यक्रम था और महिला शक्ति के बारे में मैं बोल रहा था. अपनी मातृशक्ति के बारे में बोल रहा था तो उस समय यह बात निकल आई. पर मेरी ऐसी कोई भावना नहीं थी. मुझे तो मीडिया के द्वारा पता चला कि मेरा कौन सा शब्द कहां से निकाला गया. ना मेरा ऐसा कोई इरादा था, ना किसी के बारे में मैंने बोला है. जहां तक सिंधिया जी की बात है मेरे उनसे बड़े अच्छे संबंध है.’
सांसद यादव ने कहा- ‘अभी कुछ दिनों पहले ही आपके कुछ लोगों ने मेरा इंटरव्यू दिया था तो उसमें विस्तार से मैंने बताया था. ना मैंने किसी का नाम लिया, ना किसी को आहत करने के लिए मेरा उद्देश्य था. मैंने तो साधारण से शब्दों में बोला है और जहां तक इनकी बात है. इनसे मेरे बड़े अच्छे संबंध है. मैं उनका सम्मान करता हूं. मेरे वरिष्ठ नेता है. ऐसा कुछ भी नहीं है. यह पता नहीं, कहां से कौन सी बात निकाली गई. बाकी ऐसा कुछ है ही नहीं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: सिंधिया को लेकर BJP सांसद के भाषणों में सुनाई देने लगे ‘बगावत’ के सुर, बिना नाम लिए खूब कसे तंज
शनिवार को क्या बोले थे गुना सांसद?
गुना सांसद केपी यादव ने शनिवार को किसी का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री-विधायकों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, ‘यदि रानी लक्ष्मीबाई के साथ गद्दारी नहीं होती तो आज हम लोग देश की आजादी की 75वीं नहीं बल्कि 175वीं वर्षगांठ मना रहे होते. पीजी कॉलेज गुना के कार्यक्रम में वे बोले कि रानी लक्ष्मीबाई के साथ उस समय धोखा हुआ था. वरना हमारा देश बहुत पहले ही अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गया होता’. सांसद यादव समाज के कार्यक्रम में पहुंचे और यहां तो उन्होंने खुलकर ही बोल दिया कि ‘क्षेत्र में पहले वाले सांसद तो अपनी गाड़ी का कांच तक नीचे नहीं करते थे. मैं तो जितना भी समय मिला है, उसे आप लोगों के बीच बिता रहा हूं और आपके ही बीच रहूंगा.
ADVERTISEMENT
गुना सांसद ने साफ कहा कि यहां के कुछ लोगों को मै रास नहीं आ रहा हूं. पिछड़े वर्ग का सांसद बनने से कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. मेरे खिलाफ साजिश रची जाती है. लेकिन हम कृष्ण के वंशज हैं. इतिहास भी हम ही बनाएंगे’.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT