'हमारा रिश्ता खत्म..', धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने VIDEO में कर दिया सनसनीखेज दावा
सोशल मीडिया पर वायरल पहले वीडियो में शालिग्राम गर्ग यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनके कारण बागेश्वर धाम और महंत धीरेंद्र शास्त्री की छवि को नुकसान पहुंचा है. वीडियो में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह अपने भाई से हमेशा के लिए संबंध तोड़ रहे हैं और अब उन्हें बागेश्वर धाम के साथ जोड़ा न जाए.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग के वीडियो पर हो गया विवाद

फिर आज नया वीडियो जारी कर कहा- मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया

बागेश्वर धाम को देनी पड़ी सफाई, वीडियो जारी कर भाई को लेकर कही ये बात
बागेश्वर धाम के प्रमुख महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनके छोटे भाई शालिग्राम गर्ग एक नए विवाद के केंद्र में हैं. शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने अपने बड़े भाई और बागेश्वर धाम से संबंध खत्म करने की बात कही है. इस वीडियो ने सनातन धर्म और उनके अनुयायियों के बीच हलचल मचा दी. हालांकि, विवाद तब और उलझ गया जब मंगलवार सुबह शालिग्राम गर्ग ने एक और वीडियो जारी कर पहले दावे को खारिज कर दिया.
शालिग्राम गर्ग ने वीडियो में क्या कहा
सोशल मीडिया पर वायरल पहले वीडियो में शालिग्राम गर्ग यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनके कारण बागेश्वर धाम और महंत धीरेंद्र शास्त्री की छवि को नुकसान पहुंचा है. वीडियो में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह अपने भाई से हमेशा के लिए संबंध तोड़ रहे हैं और अब उन्हें बागेश्वर धाम के साथ जोड़ा न जाए.
वीडियो के इस हिस्से ने तेजी से सुर्खियां बटोरीं. उनके इस बयान ने बागेश्वर धाम के फॉलोवर्स के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी और विवाद हो गया है. शालिग्राम गर्ग का यह विवादित वीडियो और धमकी वाली घटनाएं धाम की प्रतिष्ठा पर असर डाल सकती हैं.
यह भी पढ़ें...
शालिग्राम ने दी सफाई, कहा- गलती के लिए बागेश्वर धाम को दोष न दें
मंगलवार सुबह वायरल वीडियो के बढ़ते विवाद को देखते हुए शालिग्राम गर्ग ने दूसरा वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि उनके पहले वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य बागेश्वर महाराज, बागेश्वर धाम और सनातन धर्म के साधु-संतों से क्षमा मांगने का था.
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी अपने भाई या बागेश्वर धाम से संबंध खत्म करने की बात नहीं कही. उनका बयान केवल यह था कि उनकी किसी भी गलती के लिए बागेश्वर धाम या उनके भाई को जिम्मेदार न ठहराया जाए.
देखिए शालिग्राम का सफाई वाला VIDEO
बागेश्वर धाम ने विवाद पर जारी किया बयान
बागेश्वर धाम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस विवाद को लेकर बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि शालिग्राम गर्ग का पहला वीडियो उनके भावनात्मक बयान को गलत तरीके से दिखाने का नतीजा है. यह स्पष्ट किया गया कि शालिग्राम ने केवल यह कहा था कि उनकी किसी भी गलती के लिए बागेश्वर धाम या धीरेंद्र शास्त्री को दोष न दिया जाए.
धाम ने मीडिया से भी अनुरोध किया कि वे इस तरह की गलतफहमियों को बढ़ावा न दें. बयान में शालिग्राम के दूसरे वीडियो को भी साझा किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी बात स्पष्ट की.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा की जाति पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने ये क्या बोल दिया कि मच गया बवाल
शालिग्राम गर्ग और विवादों का पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब शालिग्राम गर्ग विवादों में आए हैं. वह अक्सर मारपीट और अन्य कानूनी मामलों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इस वजह से वह अपने भाई और बागेश्वर धाम की प्रतिष्ठा के लिए चुनौती बने रहे हैं. इस विवाद के कुछ ही दिन पहले धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. यह धमकी पंजाब से आई थी और आरोपी का नाम बरजिंदर परवाना बताया गया. इस मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेंद्र शांडिल्य ने पंजाब पुलिस के डीजीपी से शिकायत की थी.
परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान को गलत तरीके से समझते हुए यह धमकी दी. यह बयान संभल में हरिहर मंदिर के संदर्भ में दिया गया था, लेकिन इसे श्री हरमंदिर साहिब से जोड़कर विवाद खड़ा कर दिया गया. बागेश्वर धाम और धीरेंद्र शास्त्री पहले से ही देशभर में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं.