दिग्विजय ने कहा- हां, मैं बीजेपी और RSS के लिए कोरोनावायरस हूं, CM शिवराज की तीखी प्रतिक्रिया
MP Politics: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के इंदौर में दिए बयान को लेकर बवाल हो गया है. वहां उन्होंने कहा था कि वह कोरोना वायरस हैं. उन्होंने कहाकि मैं बीजेपी और आरएसएस के लिए कोरोनावायरस हूं. असल में, वह कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के बयान का जवाब दे रहे थे. जिसमें उन्होंने दिग्विजय की तुलना […]
ADVERTISEMENT
MP Politics: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के इंदौर में दिए बयान को लेकर बवाल हो गया है. वहां उन्होंने कहा था कि वह कोरोना वायरस हैं. उन्होंने कहाकि मैं बीजेपी और आरएसएस के लिए कोरोनावायरस हूं. असल में, वह कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के बयान का जवाब दे रहे थे. जिसमें उन्होंने दिग्विजय की तुलना कोरोना वायरस से की थी. इस पर दिग्विजय ने कहा- ‘तुलसी सिलावट क्या थे, इंदौर के लोग अच्छे से जानते हैं. पहले क्या थे वह, और आज क्या हैं. कहां से आया इतना पैसा. उनका कौन सा धंधा चल रहा है.’
वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘हां भाजपा और संघ के लिए मैं कोरोनावायरस हूं.’ अब दिग्विजय सिंह के इस बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- “दिग्विजय सिंह जी ने खुद की कोरोना वायरस से ठीक तुलना की है. कोविड ने वायरस के रूप में जितना नुकसान पहुंचाया था, उससे कई गुना ज्यादा नुकसान मध्य प्रदेश को श्रीमान दिग्विजय सिंह जी ने और कमलनाथजी ने पहुंचाया है. मुझे तो आश्चर्य होता है कि तुलना के लिये उन्हें कोरोना वायरस ही मिला.
सीएम शिवराज ने कहा-
ADVERTISEMENT
वह कोरोना वायरस जिसके कारण हाहाकार मच गया था, लोगों की जिंदगी गई थी, अर्थव्यवस्था भी अस्त-व्यस्त हो गई थी, वह तो मोदी जी थे जिनके नेतृत्व में एक नहीं, दो-दो वैक्सीन बनी और बाद में कोविड पर नियंत्रण पा लिया गया. वरना कमलनाथ जी ने तो प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया था. कि जो करना हो कोरोना करे, हमें क्या करना.
लेकिन आज पूरी तरह से कोविड पर नियंत्रण पा लिया गया है. कोरोना से ज्यादा नुकसान मध्य प्रदेश को किसी ने पहुंचाया है तो वह है श्री दिग्विजय सिंह जी और कमलनाथ जी, पूरे मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद किसने किया था…?’
सीएम शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ कोरोनावायरस नहीं बल्कि कोरोना की वैक्सीन हैं. कमलनाथ की वजह से ही 50000 लोगों की जान बची. कमलनाथ ने कोरोना संक्रमण के समय ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाएं सरकार को भी ऑक्सीजन दिलवा रहे थे, लेकिन शिवराज सिंह चौहान की गलत नीति की वजह से वह सरकार को मिल नहीं पाए. मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के बयान का भी समर्थन करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो बयान दिया है मैं उसका समर्थन करता हूं.
ADVERTISEMENT
सेवादल के कार्यक्रम में इंदौर पहुंचे थे दिग्विजय सिंह
इंदौर में तीन दिवसीय कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर के अवलोकन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे थे, जहां उन्होंने सेवादल के प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पांच सूत्र दिए. उन्होंने कहा कि सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में अगर पांच सूत्रों पर ट्रेनिंग दी जाएगी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक पाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्पर्क, संवाद, समन्वय, सामंजस्य और सकारात्मक सोच के साथ काम करने की जरूरत पर बल दिया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कन्या विवाह में प्रेगनेंसी टेस्ट कराने पर बढ़ा विवाद, कमलनाथ ने की जांच की मांग
ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट ने दिग्विजय सिंह को बताया वायरस, चीन में जन्म देने की दुआ मांगी
इंदौर से इनपुट- धर्मेंद्र कुमार शर्मा
ADVERTISEMENT