एमपी में ठंड का कहर, पंचमढ़ी में पारा 4 डिग्री से नीचे, भोपाल से ग्वालियर तक कोहरे ने रोकी रफ्तार, जानें 27 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में पंचमढ़ी से भोपाल तक घना कोहरा और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है, सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम और ट्रेनें-फ्लाइट लेट चल रही हैं. मौसम विभाग ने जनवरी के पहले हफ्ते में शीतलहर और तापमान में 2 से 3 डिग्री और गिरावट की चेतावनी दी है.

MP Weather Update 27 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में सुबह घना कोहरा, दिन में सर्द हवाएं और रात को कंपा देने वाली ठंड का दौर चल रहा है. हालात ऐसे हैं कि कई शहरों में सुबह सड़क पर कुछ मीटर आगे तक देख पाना भी मुश्किल हो गया है.
प्रदेश का हिल स्टेशन पंचमढ़ी इस समय सबसे ज्यादा ठिठुर रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे फिसल गया है. भोपाल में रात का पारा 7 से 8 डिग्री के बीच बना हुआ है. जबकि इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी तापमान 9 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. ग्वालियर, दतिया, नौगांव, उमरिया, खजुराहो, रीवा और शाजापुर जैसे इलाकों में कई जगह तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच पहुंच चुका है.
विजिबिलिटी काफी कम
सुबह के वक्त भोपाल, ग्वालियर, रीवा, सागर, सतना, छतरपुर, पन्ना, सिंगरौली और आसपास के जिलों में घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी इतनी कम थी कि वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी. हाईवे पर रफ्तार अपने आप थम सी गई और कई जगहों पर लोग अलाव के सहारे ठंड से बचते नजर आए.
यह भी पढ़ें...
कोहरे का असर सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं रहा. दिल्ली और उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें 5 से 8 घंटे तक देरी से चलीं. मालवा एक्सप्रेस, शताब्दी और सचखंड जैसी प्रमुख ट्रेनें भी लेट रहीं. कुछ रूट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन भी प्रभावित हुआ और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 27 तारीख के आसपास पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसका असर दो-तीन दिन बाद मध्य प्रदेश पर दिखेगा. इसका मतलब है कि नए साल की शुरुआत के साथ ठंड से फिलहाल कोई राहत मिलने वाली नहीं है. जनवरी के पहले हफ्ते में शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट की चेतावनी दी गई है. 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में ठंड का कहर! 26 दिसंबर को कई जिलों में घना कोहरा, तापमान लुढ़का










