शर्मनाक वारदात: किशोरी को बहला-फुसलाकर पड़ोसी ने की ज्यादती, फिर हुआ गैंग रेप

प्रतीक्षा

Crime News: शिवपुरी जिले से शर्मनाक वारदात सामने आयी है. यहां नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित किशोरी ने थाने जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र का है. टीआई सुनील […]

ADVERTISEMENT

ujjain rape case 12-year-old girl cruelty victim roamed in torn clothes on road captured in CCTV revealing shameful truth
ujjain rape case 12-year-old girl cruelty victim roamed in torn clothes on road captured in CCTV revealing shameful truth
social share
google news

Crime News: शिवपुरी जिले से शर्मनाक वारदात सामने आयी है. यहां नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित किशोरी ने थाने जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र का है. टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि ये घटना 21 जून की है. 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपी किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. 

बहला-फुसलाकर ले गया आरोपी
किशोरी के पड़ोस में रहने वाले एक विवाहित युवक ने किसी तरह किशोरी को बरगला लिया. रात 11 बजे जब किशोरी घर पर अकेली थी, तब उसे फोन करके बाहर बुला लिया था. वह उसे बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर बस्ती से दूर खेत में ले गया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.बाइक से ही जब वे दोनों लौट रहे थे तो रास्ते में पेट्रोल खत्म हो जाने से बाइक रुक गई. इसी समय दो युवक और मिल गए. दोनों परिचित थे. उन्होंने पहले युवक और युवती को पुलिस को मोबाइल से खबर कर देने की धमकी दी. इसके बाद धमकी के भर पर उन्होंने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें...

टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि आरोपियों के नाम रितिक सिंह यादव, देवेंद्र सिंह यादव और नरेंद्र सिंह यादव हैं. तीनों युवक और किशोरी बदरवास के ही निवासी हैं. तीनों ही एक दूसरे को जानते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: मुरैना: कोचिंग पहुंचकर टीचर को मिलने बाहर बुलाया, बातों में उलझाकर मार दी गोली, ये निकली वजह

    follow on google news
    follow on whatsapp