मदर्स डे: कूनो नेशनल पार्क से चीता शावकों का पहला VIDEO, मां से मस्ती करते आए नजर
Kuno National Park: श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता सियाया (ज्वाला) के साथ चार शावको की पहली वीडियो सामने आई हैं, जिसमें शावक अपनी मां के साथ अटखेलियां करते हुए कैमरे में ट्रेप हुए हैं. मदर्स डे पर यह वीडियो कूनो प्रबंधन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो के […]
ADVERTISEMENT
Kuno National Park: श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता सियाया (ज्वाला) के साथ चार शावको की पहली वीडियो सामने आई हैं, जिसमें शावक अपनी मां के साथ अटखेलियां करते हुए कैमरे में ट्रेप हुए हैं. मदर्स डे पर यह वीडियो कूनो प्रबंधन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “दुनिया में पहला और असली सम्बंध हमारी मां है, जो बिना किसी शर्त हमसे प्यार करती है, पोषण, सुरक्षा और बहुत कुछ देती है. जिसे हम गिन भी नहीं सकते,” यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
देश में चीतो के इकलौते घर कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल सितंबर माह में शुरू हुए चीता प्रोजेक्ट के खट्टे-मीठे अनुभवो के बीच मदर्स डे पर एक बार फिर खुशियों की वजह सामने आई है. दरअसल पार्क में बीते दो माह के अंतराल में तीन चीतो की मौत के बाद के बाद छाई मायूसी के बीच सियाया (ज्वाला) द्वारा विगत 24 मार्च को जिन 4 शावको को जन्म दिया गया था. आज उनकी अटखेलियां करती हुई तस्वीरे कूनो प्रबंधन से लेकर केन्द्र सरकार तक राहत पहुंचा रही हैं.
ये भी पढ़ें: कान्हा नेशनल पार्क में बीच सड़क DJ की मस्ती, उसके तीन शावक करते रहे अठखेलियां, पर्यटक भी निहाल
ADVERTISEMENT
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में अटखेलियां करते नजर आए शावक
देश की धरती पर चीतो के इकलोते घर कूनो नेशनल पार्क में मदर्स डे पर सामने आये वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि किस तरह मादा चीता ज्वाला के साथ उसके 4 शावक अटखेलियां कर रहे हैं, कभी वे अपनी मां का दूध पीते नजर आते हैं तो कभी आसपास चहल कदमी करते हुए दिखाई देते हैं.
ADVERTISEMENT
चारों नन्हें शावक पूरी तरह स्वस्थ्य
पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने एमपी तक से फोन कॉल पर बात करते हुए बताया कि मदर्स डे पर मादा चीता ज्वाला (पहले सियाया) और उसके शावकों का वीडियो जारी किया है. जिसमें सभी चारो चीता अपनी मां के साथ पूरी तरह स्वस्थ्य है,और अटखेलियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं. चीतो की आंखे खुल चुकी हैं और वे चहल कदमी करते हुए वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: पेंच टाइगर रिज़र्व नन्हें शावकों से गुलजार, दो बाघिनों ने 7 शावकों को दिया जन्म
ADVERTISEMENT