पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने आधी रात RTI एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय के घर बोला धावा! कह दी ये बड़ी बात
MP POLITICAL NEWS: व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर और इंदौर के आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय ने बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट से 7 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल चुनाव में जयस का साथ देंगी. इस पोस्ट पर रंजना बघेल नाराज […]
ADVERTISEMENT

MP POLITICAL NEWS: व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर और इंदौर के आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय ने बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट से 7 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल चुनाव में जयस का साथ देंगी. इस पोस्ट पर रंजना बघेल नाराज हो गईं. उन्होंने गुस्से में वीडियो जारी कर कहा है कि आनंद राय को घर आकर जूते मारूंगी. देर रात वे डॉ आनंद राय के घर पहुंच गई पर उनकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद आनंद राय ने फेसबुक पर एक मैसेज डालकर रंजना बघेल से माफी भी मांगी.
पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने रात को आनंद राय के घर के दरवाजे पर खड़े होकर ही उनकी पत्नी को हिदायत दी कि अपने पति को समझाएं कि या तो वे नौकरी कर लें या फिर राजनीति करें. किसी महिला के बारे में इस तरह की पोस्ट न डालें और न आदिवासियों को बदनाम करें. उन्होंने यह भी कहा कि आनंद राय घर मे ही थे पर बात करने नहीं निकले और उनको देखकर भाग गए.
दरअसल आनंद राय ने सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री रंजना बघेल का जयस नेता हीरालाल अलावा के साथ का एक बहुत पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें रंजना बघेल विधायक और जयस नेता डॉ हीरालाल अलावा को माला पहना रही हैं. उनके साथ भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे और बदनावर के सिंधिया गुट के नेता दिनेश ग्रेवाल भी खड़े हैं.
यह भी पढ़ें...
आनंद राय ने इस पोस्ट में लिखा है कि ‘अगले चुनाव में कुक्षी-मनावर सीट पर साझा रणनीति बनी. रंजना बघेल जयस संगठन का साथ देंगी. मनावर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे भी साथ होंगे. सोफे पर बदनावर के सिंधिया गुट के भाजपा नेता दिनेश ग्रेवाल बैठे हैं. इन्हें पिछली बार धार संसदीय सीट से टिकट मिला था. वे भाजपा नेता सांसद छतरसिंह दरबार के सामने हार गए थे’. इस पोस्ट के बाद ही यह विवाद सामने आया.
पूर्व मंत्री ने वीडियो को बताया दो साल पुराना, फिर दी जूते मारने की चेतावनी
पोस्ट सामने आने पर पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया. इसमें पूर्व विधायक बघेल ने कहा कि आनंद राय अपना भ्रामक पोस्ट हटाएं. यह वीडियो दो साल पुराना है. जब यहां जनपद भवन व पुल का लोकार्पण हुआ था, उस समय का फोटो और वीडियो है. अगर इस भ्रामक पोस्ट को डॉ. आनंद राय नहीं हटाते हैं तो मैं उनमें घर आकर जूते मारूंगी और उन पर FIR कराऊंगी.
पूर्व मंत्री ने कहा कि वे बीजेपी की 30 साल से पार्टी की सिपाही हैं
रंजना बघेल ने वीडियो में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मजबूत कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए मुझे 30 साल हो गए हैं. मुझे झूठ बोलना व भ्रामक प्रचार करना नहीं आता है. मैंने भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र में मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि डॉ. आनंद राय ने पिछले विधानसभा चुनाव में डॉ हीरालाल अलावा को समाज के नाम पर टिकट दिलाया था. समाज के नाम पर लगे रहो, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर मेरे पास आज भी प्रमाणित प्रमाण हैं. पूर्व मंत्री ने डॉ. आनंद राय पर आदिवासी समाज को गुमराह करने के आरोप लगाए और खुद को आदिवासियों का प्रमुख नेता बताया. आपको बता दें कि रंजना बघेल मध्यप्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं. वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान वे मनावर सीट से चुनाव हार गई थीं.
ग्वालियर में बसपा विधायक रामबाई की दहाड़, बोलीं- काहे का सिंधिया का गढ़, जब जनता करवट बदलती है तो..