पेंच टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी, पाटदेव वाली बाघिन ने 4 शावकों को दिया जन्म

सुमित पांडेय

Pench Tiger Reserve: पेंच टाइगर रिजर्व से खुशखबरी आई है. यहां पर 4 नन्हे मेहमान आए हैं. पाटदेव वाली बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया है. पाटदेव बाघिन मशहूर कॉलर वाली बाघिन (सुपरमॉम) की बेटी है, पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. नन्हें शावकों से फिर गुलज़ार हुआ […]

ADVERTISEMENT

Pench Tiger Reserve, Caller wali Baghin, MP Tiger Capital
Pench Tiger Reserve, Caller wali Baghin, MP Tiger Capital
social share
google news

Pench Tiger Reserve: पेंच टाइगर रिजर्व से खुशखबरी आई है. यहां पर 4 नन्हे मेहमान आए हैं. पाटदेव वाली बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया है. पाटदेव बाघिन मशहूर कॉलर वाली बाघिन (सुपरमॉम) की बेटी है, पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

नन्हें शावकों से फिर गुलज़ार हुआ पेंच टाइगर रिज़र्व, पार्क में रहने वाली पाटदेव वाली बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया है. बाघिन पहली बार सोमवार को अपने शावकों के साथ नज़र आई. पाटदेव बाघिन अब तक कुल 20 शावकों को जन्मदिन दे चुकी है. पाटदेव बाघिन पेंच पार्क की सुपर मॉम कॉलर वाली बाघिन की बेटी है, जिसके नाम सबसे ज़्यादा 29 शावकों को जन्म देने का रिकॉर्ड है.

बता दें कि बीते साल जनवरी महीने में ही कॉलर वाली बाघिन का निधन हुआ था और इस बार जनवरी में नन्हे शावकों से पेंच टाइगर रिज़र्व गुलजार हुआ है.

यह भी पढ़ें...

Pench Tiger Reserve, MP News

सुपर मॉम के निधन पर पीएम मोदी ने मन की बात में जताया था दुख
पाटदेव बाघिन सुपर मॉम कॉलर वाली बाघिन की बेटी है जिसके नाम सबसे ज़्यादा 29 शावकों को जन्म देने का रिकॉर्ड है. बीते साल जनवरी महीने में जब कॉलर वाली बाघिन का निधन हुआ था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सुपर मॉम का ज़िक्र करते हुए उसे श्रद्धांजलि दी थी. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर समेत देशभर के वन्यजीव प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर कॉलर वाली बाघिन को श्रद्धांजलि देते हुए अलविदा कहा था.

सुपर मॉम की तरह ही उसकी बेटी पाटदेव वाली बाघिन भी अगली सुपर मॉम बनने के रास्ते पर चल रही है और अब तक 20 शावकों को जन्म दे चुकी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp