जन आशीर्वाद यात्रा: चित्रकूट पहुंचे जेपी नड्डा ने किस बात पर कर डाली CM शिवराज की तारीफ
MP Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज किया है. आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. उन्हाेंने यहां पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्हें एमपी को […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज किया है. आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. उन्हाेंने यहां पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्हें एमपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए बधाई भी दी. साथ ही I.N.D.I.A गठबंधन और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर नाराजगी जताई. मध्यप्रदेश के चित्रकूट में उन्होंने I.N.D.I.A को INDI कहते हुए घमंडिया गठबंधन बताया. उन्होंने कहा, ‘दुखी और आक्रोशित होकर यह बात कह रहा हूं कि यह घमंडिया और परिवारवादी गठबंधन हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है.’
नड्डा ने कहा, 1998 में मैं पहली बार प्रदेश में मंत्री बना. जब देश के आंकड़े आते थे, तो उसमें कहा जाता था कि हम स्वच्छता, विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, हर तरीके से हम पिछड़े हैं. मैं पूछा करता था कि इतनी मेहनत करते हैं कि मेरे प्रदेश के आंकड़े तो अच्छे हैं, इसके बाद भी हम कैसे पिछड़े हैं. हमें बताया जाता था कि कुछ बीमारू राज्य हैं. ये राज्य विकास को नीचे खींचकर ले जाते हैं. आज बीमारू राज्य में शामिल मध्यप्रदेश विकसित प्रदेश के रूप में खड़ा हो गया है. MP उत्तम राज्य के रूप में आगे बढ़ा है. इसके लिए शिवराज सिंह को बधाई.’
जनसभा के बाद जेपी नड्डा ने सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां के पास मिचकुरिन गांव से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. नड्डा का ढाई महीने में यह मध्यप्रदेश का दूसरा दौरा है. इससे पहले वे 27 जून को कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए भोपाल आए थे.
यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने PM आवास योजना की लिस्ट दिल्ली नहीं पहुंचने दी: नड्डा
नड्डा ने कहा, ‘मध्यप्रदेश स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण, बच्चों के विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना में मध्यप्रदेश नंबर 1 है. कमलनाथ ने PM आवास योजना को डिरेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. योजना की लिस्ट दिल्ली पहुंचने नहीं दी. इसके बाद भी तीन साल में शिवराज सिंह ने मेहनत कर PM आवास योजना को नंबर 1 पर पहुंचाया.’ उन्होंने आगे कहा- ‘MP में 2002 में मेडिकल कॉलेज में सिर्फ 620 सीट थीं, आज 4 हजार से ज्यादा प्रति वर्ष हो रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछिए कि किस तरह से वे मेडिकल कॉलेज से वंचित हो गए थे. हमने तो छिंदवाड़ा में भी मेडिकल कॉलेज खुलवाया है.’
आशीर्वाद यात्रा का मकसद, हमारे कामों को जन-जन तक पहुंचाना
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- ‘हमारे कामों को जन-जन तक पहुंचाना जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद है. कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने एक रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रखा. हम जनता को बताएंगे कि कैसे 20 साल पहले का मध्यप्रदेश था. आज मध्यप्रदेश का परिवर्तन हुआ है. विनाश करने में कांग्रेस की सरकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी.’

कांग्रेस के झूठे वादों में मत आना: सीएम शिवराज
CM शिवराज ने कहा, ‘कांग्रेस के लोग झूठ बोलते रहे कि कर्ज माफ करेंगे. किसानों को इन्होंने डिफॉल्टर बना दिया. एक महीने से पानी नहीं गिरा. किसान चिंतित हैं, लेकिन फिक्र मत करना. आपको संकट से मुक्त कराएंगे. कमलनाथ ने तो सारी योजनाएं बंद कर दीं. कांग्रेस गंदगी और भ्रम फैला रही है. गंदे आरोप लगा रही है. पहले उसने 900 वादे किए. एक भी पूरा नहीं किया. कांग्रेस के झूठे वादे में मत आना.’
नर्मदा का पानी मंदाकिनी में मिलाएंगे: सीएम शिवराज
CM ने कहा, ‘नर्मदा मां का पानी नागौद की ओर से आने वाला है. नागौद से पानी को दौरी सागर में छोड़ेंगे. नहरे बनाकर सीधे मंदाकिनी नदी में नर्मदा मां का पानी मिला दिया जाएगा. नर्मदा और मंदाकिनी मैया का संगम होगा.’

230 सीटों तक पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले BJP जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही. आज इसका आगाज भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट क्षेत्र से हुआ. जेपी नड्डा ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले भगवान कामतानाथ के दर्शन किए. पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चित्रकूट विधानसभा (सतना जिला) से यात्रा शुरू करानी थी, लेकिन वे अब 5 सितंबर को मंडला से महाकौशल क्षेत्र और श्योपुर से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की यात्राओं का शुभारंभ करेंगे. BJP पहली बार मध्यप्रदेश में एक साथ 5 यात्राएं निकालने जा रही है. पहले चरण की यात्रा सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां के पास मिचकुरिन गांव से शुरू हुई. 17-18 दिन में ये यात्राएं 10,543 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी.
कब और कहां से शुरू होंगी जन आशीर्वाद यात्रा?
3 सितंबर: पहली यात्रा चित्रकूट से शुरू हो चुकी है. यह यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी.
4 सितंबर: दूसरी यात्रा नीमच से शुरू होगी. रतलाम-मंदसौर की विधानसभाएं कवर करेगी. शुरुआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
5 सितंबर: तीसरी यात्रा मंडला से शुरू होगी. जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी. अमित शाह इसकी शुरुआत करेंगे.
5 सितंबर: इसी दिन चौथी यात्रा की शुरुआत श्योपुर के बड़ौदा नगर से अमित शाह करेंगे.
6 सितंबर: पांचवीं यात्रा खंडवा से शुरू होगी. बुरहानपुर, खरगोन की भी विधानसभाओं को कवर करेगी. नितिन गडकरी शामिल होंगे.