'MP में कांग्रेस की सरकार कैसे गिरी' पर गरमाई सियासत, दिग्विजय सिंह के दावे पर कमलनाथ ने दिया तगड़ा रिएक्शन
मध्य प्रदेश की 2020 की सियासी हलचल पर फिर बवाल! दिग्विजय सिंह के पॉडकास्ट खुलासे के बाद कमलनाथ का आया तगड़ा रिएक्शन- "पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फ़ायदा नहीं, लेकिन यह सच है कि...पढ़ें पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में साल 2020 में कांग्रेस पार्टी की सरकार क्यों गिरी के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. अब इस मामले पर पूर्व सीएम कमलनाथ का रिएक्शन आ गया है. कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि 'पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फ़ायदा नहीं' हालांकि उन्होंने ये भी कहा- 'यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार श्री दिग्विजय सिंह चला रहे हैं'.
दरअसल एमपी Tak के खास पॉडकास्ट में इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने दिग्विजय सिंह से जब सरकार गिरने को लेकर सवाल किया तो जवाब से प्रदेश की सियासत गरमा गई. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे अतीत की बातें कहते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
क्या है पूरा मामला ?
मध्य प्रदेश में 15 सालों के बाद साल 2020 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी. कमलनाथ मुख्यमंत्री बनाए गए, लेकिन महज 15 महीने में ही नाटकीय ढंग से सरकार गिर गई. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी और भाजपा के हो गए. प्रदेश की सियासत में इस बात की चर्चा गाहे-बगाहे होती ही रहती है.
यह भी पढ़ें...
मैंने कोशिश कि फिर भी...गिर गई सरकार- दिग्विजय सिंह
पॉडकास्ट में मिलिंद खांडेकर के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा- 'मैंने वॉर्न किया था कि ऐसी घटना हो सकती है. एक बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट हैं, मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा...कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों से उनके अच्छे संबंध हैं. मैं उनके पास गया और कहा कि देखिए इन दोनों की लड़ाई में हमारी सरकार गिर जाएगी. आप जरा संभालिए क्योंकि आपके दोनों से अच्छे संबंध हैं.'
दिग्विजय सिंह के दावे पर कमलनाथ का जवाब
दिग्विजय सिंह सरकार गिरने की जो बातें बताईं उसपर पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर कहा-