MP की बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है खजुराहो, जानें यहां के मंदिरों का रहस्य, कैसे पहुंचें?

एमपी तक

Khajuraho Tourist Place: मध्य प्रदेश का खजुराहो (Khajuraho) अपनी संस्कृति और प्राचीन मंदिरों (Ancient Temples) लिए प्रसिद्ध है. खजुराहो के मंदिरों की चित्रकारी, वास्तुकला और मंदिरों में बनी कामुक मूर्तियां अद्वित्तीय हैं. इस स्थान को युनेस्को (UNESCO) ने 1986 में विश्व विरासत (World Heritage Site) की सूची में शामिल भी किया था. खजुराहो की मूर्तियां […]

ADVERTISEMENT

TRAVEL, Khajuraho, MP Tourism, Mp News
TRAVEL, Khajuraho, MP Tourism, Mp News
social share
google news

Khajuraho Tourist Place: मध्य प्रदेश का खजुराहो (Khajuraho) अपनी संस्कृति और प्राचीन मंदिरों (Ancient Temples) लिए प्रसिद्ध है. खजुराहो के मंदिरों की चित्रकारी, वास्तुकला और मंदिरों में बनी कामुक मूर्तियां अद्वित्तीय हैं. इस स्थान को युनेस्को (UNESCO) ने 1986 में विश्व विरासत (World Heritage Site) की सूची में शामिल भी किया था. खजुराहो की मूर्तियां पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. यहां देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. आइए जानते हैं कि खजुराहो क्यों प्रसिद्ध है और यहां कैसे पहुंच सकते हैं.

मध्य प्रदेश के खजुराहो का इतिहास हजारों सालों से भी पुराना है. जानकारी के मुताबिक 954 ईस्वी में इन मंदिरों का निर्माण चंदेल शासकों द्वारा करवाया गया था. यहां हिन्दू मंदिरों के साथ ही जैन मंदिर भी हैं. खजुराहो में निर्मित आठ मंदिर विष्णु को समर्पित हैं, छह शिव को, एक-एक गणेश और सूर्य को जबकि तीन जैन तीर्थंकरों को समर्पित हैं. कंदरिया महादेव मंदिर सबसे प्रसिद्ध और इन सभी मंदिरों में सबसे बड़ा है.

कैसे पहुंचें खजुराहो?

खजुराहो पहुंचने के लिए रेल, सड़क और वायुमार्ग तीनों की ही सुविधा है. खजुराहो एयरपोर्ट शहर से मात्र 3 किलोमीटर दूर है. यहां के लिए दिल्ली, वाराणसी, आगरा और काठमांडु से सीधी उड़ाने हैं. वहीं रेल द्वारा भी आसानी से खजुराहो पहुंच सकते हैं. दिल्ली, आगरा, जयपुर, उदयपुर, वाराणसी, भोपाल, इन्दौर और उज्जैन से खजुराहो के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं. रोड कनेक्टिविटी भी बेहतर है. भोपाल, छतरपुर, सतना, पन्ना, झांसी, आगरा, ग्वालियर के रास्ते खजुराहो पहुंच सकते हैं.

घूमने के लिए लें गाइड का सहारा

खजुराहो में मंदिरों और टूरिस्ट प्लेस (Tourist Place) की भरमार है, कई दिन लगातार घूमेंगे तो भी हर चीज करीब से देख पाना मुश्किल है. खजुराहो को घूमना है, उसका इतिहास जानना है तो गाइड के साथ घूमना बेहतर है. 200-300 रुपये में गाइड के साथ इतिहास जानते हुए हर एक जगह को कवर लेंगे और अच्छे से घूम पाएंगे.

यह भी पढ़ें...

TRAVEL, Khajuraho, MP Tourism, Mp News
फोटो: अंकित कटियार

कामुक मूर्तियों का रहस्य?

खजुराहो के मंदिरों की चित्रकारी देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. यहां बड़ी संख्या में कामुक मूर्तियां बनाई गई हैं. मंदिरो में इस तरह की मूर्तियां हैरानी और कौतूहल का विषय हैं. चंदेल राजाओं ने ये मुर्तियां बनवाई थीं, जिसका कारण आज भी रहस्य बना हुआ है. हालांकि इन मूर्तियों को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है. कई लोगों का कहना है कि भोग और योग दोनों को दर्शाने के लिए इस तरह की मूर्तियों का निर्माण किया गया है.

ये भी पढ़ें: यहां है MP का मिनी गोवा, बारिश आते ही ‘अद्भुत नजारें’ देखने टूरिस्ट का लगता है जमावड़ा

    follow on google news
    follow on whatsapp