मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए शुरू हुए नामांकन, ये है आखिरी तारीख; जानें पूरा शेड्यूल

एमपी तक

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) का शंखनाद हो चुका है. कांग्रेस ने लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं बीजेपी भी जल्द ही बची हुई सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने वाली है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नामांकन […]

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Chunav Survey Madhya Pradesh Election Madhya Pradesh Election Survey Madhya Pradesh Election Survey Results Madhya Pradesh CM Face MP Election MP Election Survey MP Chunav Survey MP Election Survey Results, Election survey
Madhya Pradesh Chunav Survey Madhya Pradesh Election Madhya Pradesh Election Survey Madhya Pradesh Election Survey Results Madhya Pradesh CM Face MP Election MP Election Survey MP Chunav Survey MP Election Survey Results, Election survey
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) का शंखनाद हो चुका है. कांग्रेस ने लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं बीजेपी भी जल्द ही बची हुई सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने वाली है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नामांकन आज से शुरू हो रहे हैं. आइए जानते हैं कि नामांकन कब तक चलेंगे और प्रत्याशियों (Candidates) के नामांकन वापस लेनी की तारीख कब तक है.

प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगी. नाम निर्देशन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा किये जायेंगे. बता दें कि शासन द्वारा घोषित अवकाश के दिनों में नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किये जायेंगे. यानी केवल 21, 23, 25, 26, 27 और 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा जायेगे.

ये भी पढ़ें: MP अजब है! मध्य प्रदेश की ये विधानसभा सीट तय करती है किस पार्टी की बनेगी सरकार? जानें कैसे

नामांकन की आखिरी तारीख

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 21 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल होना शुरू हो गए हैं. 30 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामांकन पत्रों की वापसी की तारीख 2 नवंबर है. बता दें कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव एक चरण में होंगे और मतदान के बाद मध्यप्रदेश में मतगणना और रिजल्ट का एनाउंसमेंट 3 दिसंबर को किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

चुनाव का पूरा शेड्यूल

चुनाव की अधिसूचना- 21 अक्टूबर
नामांकन की आखिरी तारीख- 30 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख- 31 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की वापसी की आखिरी तारीख- 2 नवंबर
वोटिंग की तारीख- 17 नवंबर
मतगणना एवं रिजल्ट- 3 दिसंबर

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों में बड़ा बदलाव, क्या MP में भी बदलेगी इलेक्शन डेट?

मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू

मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. आचार संहिता चुनाव के दौरान और चुनावी प्रक्रिया के दौरान लागू होती है. यह चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में मान्यता और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बनाई जाती है, जैसे कि उम्मीदवारों की पंजीकरण, मतदान, मतगणना, और परिणामों की घोषणा के समय. इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और न्यायिक बनाना होता है ताकि लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें और चुनाव निष्पक्षता और विश्वासनीयता के साथ संचालित हो सके.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की 230 में से 136 सीटों पर तय हुए मुकाबले, जानिए कौन किसे दे रहा टक्कर?

    follow on google news