MP के विकास को मिलेगी नई रफ्तार, 896 करोड़ की लागत से बनेंगे 15 फ्लाईओवर
MP News: मध्य प्रदेश में अब 15 फ्लाईओवर और रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. 896 करोड़ रुपये की लागत से ये निर्माण कार्य सेतु बंधन योजना के तहत किया जाएगा. इस योजना के तहत चार ओवरब्रिज इंदौर में बनेंगे. 2 भोपाल में और 2 धार में भी बनेंगे. इसके अलावा धार, छतरपुर, विदिशा, ग्वालियर, खंडवा […]
ADVERTISEMENT

MP News: मध्य प्रदेश में अब 15 फ्लाईओवर और रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. 896 करोड़ रुपये की लागत से ये निर्माण कार्य सेतु बंधन योजना के तहत किया जाएगा. इस योजना के तहत चार ओवरब्रिज इंदौर में बनेंगे. 2 भोपाल में और 2 धार में भी बनेंगे. इसके अलावा धार, छतरपुर, विदिशा, ग्वालियर, खंडवा में एक-एक फ्लाईओवर बनाए जाएंगे.
मध्य प्रदेश में सेतु बंधन योजना के तहत बनने जा रहे फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. 896 करोड़ की लागत से कुल 15 फ्लाईओवर और रेलवे ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. फ्लाईओवर के साथ ही भोपाल और सिवनी में एक-एक रेलवे ब्रिज का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है.
भोपाल में 2 और इंदौर में 4 फ्लाईओवर
जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में करोंद चौराहे से अयोध्या बाइपास तक पहला फ्लाई ओवर और दूसरा भोपाल हाट व्यापम चौराहे से छह नंबर तक बनाया जाएगा. वहीं छोला रोड काजी परेड से अयोध्या बाइपास पर एक रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. वहीं इंदौर में देवास नाका सर्किल से इंदौर सिटी तक, सत्य सांई पर छह लेन ओवरब्रिज, क्रिस्टल आइटी पार्क चौराहे पर छह लेन ओवरब्रिज और मुरवाखेड़ी चौराहे पर छह लेन ओवरब्रिज समेत कुल 4 ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
प्रदेश के विकास को मिलेगी रफ्तार
सागर में मकरोनिया चौराहे पर फ्लाईओवर और गढ़ाकोटा में सागर-दमोह रोड से सोनार नदी से गड़ेरी नदी तक फ्लाईओवर बनाया जाएगा. धार में इंडोरमा चौराहे घाटा बिल्लोद मार्ग पर फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. विदिशा में बंटी नगर से अरिहंत विहार नगर तक दो लेन फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जाएगा. छतरपुर में आकाशवाणी तिराहे से लेकर महोबा रोड तक फ्लाई ओवर बनाया जाएगा. खंडवा में गणेश गोशाला से जूनी इंदौर लेन तक फ्लाई ओवर का निर्माण होगा. ग्वालियर शहर में कम्पू बस स्टैंड से महाराज बाड़ा तक फ्लाई ओवर बनाया जाएगा. मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि इस कदम से शहरों का बेहतर विकास होगा.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को उतारकर क्या कांग्रेस ‘महाकौशल’ को बीजेपी से छीन लेगी? सोमवार को होगा शंखनाद