महू में जीत के जश्न में हिंसा करने वालों की सामने आईं हैरान करने वाली तस्वीरें, 13 हिरासत में, लगेगा NSA!

रवीशपाल सिंह

Mhow Violence: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में तब्दील हो गया. जश्न में निकले जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे दो पक्षों में झड़प हो गई और पूरे शहर में तनाव फैल गया.

ADVERTISEMENT

एमपी के महू में हिंसा की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.
एमपी के महू में हिंसा की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.
social share
google news

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में तब्दील हो गया. जश्न में निकले जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे दो पक्षों में झड़प हो गई और पूरे शहर में तनाव फैल गया. इस घटना के बाद पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है, और जिला प्रशासन राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की तैयारी कर रहा है.

CCTV फुटेज में सामने आईं तस्वीरें

इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग डंडे और पत्थर लिए हुए रैली पर हमला कर रहे हैं. वीडियो में कुछ उपद्रवी वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी करते भी नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाने के लिए रविवार रात एक रैली निकाली गई थी. जब यह रैली एक मस्जिद के पास पहुंची, तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उस पर पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई, जिससे शहर में तनाव फैल गया.

खबर से जुड़ा खास वीडियो

पथराव के बाद आगजनी, गाड़ियों को लगाई आग

हमले के बाद हिंसा और भड़क गई. उपद्रवियों ने बाजार में खड़े वाहनों को तोड़ा और उनमें आग लगा दी. कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

यह भी पढ़ें...

महू में हिंसा और आगजनी का वीडियो आया सामने.

प्रशासन की सख्त कार्रवाई, NSA लगेगा!

इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है, और NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर में अब शांति है और पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) निमिष अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हालात पर काबू पाया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है, और आगे की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत के जुलूस में पथराव, MP के महू में दो पक्ष भिड़े; दुकान-गाड़ियां फूंकीं, विरोध में महू बंद 

    follow on google news
    follow on whatsapp