MP Politcs: प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद MP में सियासी पारा हाई, अब बीजेपी ने ऐसे किया पलटवार

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

BJP Priyanka Gandhi Madhya Pradesh News congress MP News Bhopal News Madhya Pradesh News In Hindi Madhya Pradesh News priyanka gandhi twitter MP Election 2023 mp breaking news
BJP Priyanka Gandhi Madhya Pradesh News congress MP News Bhopal News Madhya Pradesh News In Hindi Madhya Pradesh News priyanka gandhi twitter MP Election 2023 mp breaking news
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (vidhansabha chunav) को महज 100 दिन का समय बचा हुआ है. ऐसे में राजनीतिक (mp politics) बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है. पिछले 2 दिनों से पूरे मध्यप्रदेश की राजनीति में प्रियंका गांधी (priyanka gandh vadra) के एक ट्वीट (twitter) की चर्चा जोरों पर हैं. बीजेपी (mp bjp) ने इस ट्वीट को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस (mp congress) की घेराबंदी शुरू कर दी है. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने इस पूरे मामले में प्रियंका गांधी को निशाना बनाते हुए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को लिखे पत्र के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग थानों में FIR दर्ज करने की बात भी कही है. 

दरअसल कांग्रेस (congress) नेता प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया – मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट (high court) के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है. इस मामले में अब BJP हमलावर हो गई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) ने कहा, इस मामले इन्हें सायबर क्राइम के तहत जेल भेजने का काम करेंगे.  इसके साथ ही एमपी के कोने कोने में मामले दर्ज कराएंगे. इनके खिलाफ इंदौर में पहली FIR दर्ज की जा चुकी है.  

ट्वीट के बाद प्रदेश की सरगर्मी तेज

दो दिन पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (arun yadav) ने एक ट्वीट किया था. ट्वीट में सरकार पर 50% कमीशन लेने के आरोप लगाए गए और इसके साथ एक पत्र संलग्न किया गया जो ठेकेदारों के एक संगठन के द्वारा लिखा गया बताया गया था. पत्र ग्वालियर के बसंत बिहार के किसी ज्ञानेंद्र अवस्थी के द्वारा लिखा गया बताया जा रहा है. इसे हाईकोर्ट (high court) के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश में विभिन्न स्तरों पर चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर न्याय की गुहार लगाई गई थी. नरोत्तम (narottam) ने इस पत्र को सिरे से नकारते हुए इसे झूठा करार दिया और कहा कि कांग्रेस एक बार फिर घृणित राजनीति पर उतर आई है.

ADVERTISEMENT

सीएम शिवराज ने लिया कांग्रेस को आड़े हाथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी के ट्वीट को आड़े हाथों लेते हुये कहा “कांग्रेस के पास दुष्प्रचार के अलावा कोई काम नहीं है. एक झूठा पत्र वायरल किया. जिसकी मैंने प्राथमिकता से जांच कराई, जांच कराने के दौरान पाया गया है कि इसमें जो पता है जो आदमी है उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसी न तो कोई जगह है और ही कोई आदमी है. ये कांग्रेस कर्नाटक चुनाव जैसा झूठ फैलाना चाहती है. कांग्रेस इसी तरह की नकारात्मक राजनिति करती है.

बंटाधार दिग्विजय सिंह और करप्टनाथ कमलनाथ झूठ बोलने की मशीन

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि “मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह (digvijay singh) और करप्टनाथ कमलनाथ (kamalnath) झूठ बोलने की मशीन हैं. कल तो इन्होंने झूठ बोलने का रेकॉर्ड बना दिया है. केंद्रीय नेतृत्व प्रियंका राहुल गांधी (rahul gandhi) से भी झूठा ट्वीट भी करा दिया है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, यह कांग्रेस का वास्तविक चरित्र है.  कांग्रेस का दिनभर एक ही काम है झूठ बोलना इसके अलावा इनके पास कोई और काम नहीं है.

ADVERTISEMENT

सत्ता की भूख इतनी है किकांग्रेस झूठ परोस रही- गृह मंत्री

गृह मंत्री ने आगे कहा “कर्नाटक (karnatak) में 15 फीसदी कमीशन की बात वहां प्रेस कांफ़्रेस करके की उसका काउंटर यहां कर रहे हैं. कौन सा एसोसिएसन है जिसका पत्र जारी हुआ है. सत्ता की भूख इतनी है कि झूठ परोस रहे हैं.  कांग्रेस (congress) ने जो अपराध किया है इसके खिलाफ हम एक्शन लेंगे.  पूरे मामले में खुद प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) को जवाब देना होगा. क्योकि उन्होंने देश को गुमराह किया है.  हम इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे.

ADVERTISEMENT

15 महीनों की सरकार में वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बना दिया था

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह (diggi) से पूछता हूं कि जब आपकी 15 माह की सरकार थी उमंग सिंघार (umang singhar) ने दिग्विजय सिंह को भू -शराब माफिया बताया था. गोविंद सिंह ने सरकार रहते करप्शन की बात कही थी. इन्होंने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बनाया था. अगर कांग्रेस ने जवाब नहीं दिया तो जनता आपको जवाब देगी. इंतेजार कीजिए जवाब जरूर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: MP की सबसे हॉट सीट पर BJP क्याें है उलझी, 3 पूर्व मंत्री और 1 पूर्व मेयर ही कैसे बन गए चुनौती?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT