चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने किया एक दूसरे को इस तरह से चैलेंज

एमपी तक

MP Election 2023: देश के पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो गया है. मध्यप्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी और मध्यप्रदेश में मतगणना और रिजल्ट 3 दिसंबर को सामने आएंगे. चुनावों की घोषणा के बाद राजनेताओं की बयानबाजी भी सामने आने […]

ADVERTISEMENT

mp election 2023 senior leaders of Congress and BJP challenged each other in this way
mp election 2023 senior leaders of Congress and BJP challenged each other in this way
social share
google news

MP Election 2023: देश के पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो गया है. मध्यप्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी और मध्यप्रदेश में मतगणना और रिजल्ट 3 दिसंबर को सामने आएंगे. चुनावों की घोषणा के बाद राजनेताओं की बयानबाजी भी सामने आने लगी है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिका अर्जुन खड़गे ने इसे बीजेपी के अंत की शुरुआत बताया है तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में जीत का दावा किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा “5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी.  जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है” 

सिंधिया बोले और कहीं का नहीं पता MP में हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे

जब पांच राज्यों में चुनावी घोषणाओं और परिणाम को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने बड़ा ही चौंकाने वाला जवाब दिया है. इस जवाब का कहीं न कहीं बीजेपी भी विरोध कर सकती है, मीडिया के सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि “मैं अन्य राज्यों का कुछ भी नहीं कह सकता क्या होगा, लेकिन मैं दावा करता हूं कि मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापस आएगी”

नड्डा का दावा भारी बहुमत से बनांएगे सरकार

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद X पर लिखा “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी. उन्होंने आगे लिखा “ चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी”

यह भी पढ़ें...

ये भी पढें: मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू, पूरा शेड्यूल हुआ जारी

    follow on google news