पीएम मोदी जिस संत रविदास मंदिर का शिलान्यास करने आ रहे हैं, उसकी जगह को लेकर मतभेद

हिमांशु शिवा

PM Modi in MP: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार सागर (Sagar News) में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर (Sant Ravidas Temple) का निर्माण करा रही है, जिसका भूमि पूजन करने 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आ रहे हैं. मंदिर मकरोनिया से लगे बड़तुमा गांव में 11 एकड़ की जगह […]

ADVERTISEMENT

Differences regarding the place of Sant Ravidas temple for which PM Modi is coming to lay the foundation stone
Differences regarding the place of Sant Ravidas temple for which PM Modi is coming to lay the foundation stone
social share
google news

PM Modi in MP: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार सागर (Sagar News) में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर (Sant Ravidas Temple) का निर्माण करा रही है, जिसका भूमि पूजन करने 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आ रहे हैं. मंदिर मकरोनिया से लगे बड़तुमा गांव में 11 एकड़ की जगह में बनवाया जा रहा है, लेकिन अब इस मंदिर को लेकर समाज में ही मतभेद भी हो गया है. कर्रापुर से सागर पहुंचे संत रविदास के अनुयाईयो ने इस मंदिर को कर्रापुर स्थित आश्रम में बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बड़तूमा में स्कूल कॉलेज अस्पताल बनवाई जाए, क्यों की कर्रापुर में रविदास महाराज आये है पूरे प्रदेश के संतो की आस्था कर्रापुर से ही जुडी हुई है, बड़तूमा में मंदिर बनाने से समाज में टूट हो जायेगी.

संतोष दास बाबाजी ने कहा कि अगर मंदिर यहीं पर बनता है तो फिर कर्रापुर आश्रम का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए, क्योंकि 600 साल पहले जगत गुरु रविदास स्वयं कर्रापुर आए थे. यहां पर उनके प्रतीक चिन्ह भी हैं. पिछले 45 सालों से यह आश्रम चल रहा है. पूरे मध्यप्रदेश की संत समाज की आस्था इससे जुड़ी हुई है. वहीं वर्तमान में बनने वाली मंदिर के साथ उन्होंने स्कूल कॉलेज और अस्पताल बनवाने की मांग की और इन सभी का संचालन करना कर्रापुर आश्रम से संचालित होना चाहिए. समाज के धर्म प्रचारक प्रकाश दास बाबा ने कहा कि आश्रम से लोगों की बहुत पुरानी आस्थाय जुड़ी हुई है. इसलिए मंदिर का निर्माण यहीं होना चाहिए.

कर्रापुर में स्थित आश्रम में रविदास जी से जुड़े प्रतीक चिन्ह रखे हुए हैं 600 साल पहले वह इधर आए थे. इसलिए इस मंदिर का अभी जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

पंचम दास महाराज (रविदास आश्रम कर्रापुर के संचालक) ने कहा कि 100 करोड़ में जो मंदिर बन रहा है उसकी मुझे खुशी है, परंतु मंदिर बनने का नाम वहां शोभा नहीं देता, क्योंकि वहां तो संस्था बननी चाहिए. रविदास महाराज के नाम से हॉस्पिटल बनाओ, कॉलेज बनाओ, रोजगार के कार्यक्रम बनाओ. लेकिन गुरु रविदास महाराज का मंदिर कर्रापुर में बनाओ, महाराज वहां आए हैं. वहां सत्संग किया है. चंद्रहास ने रैदास कुंड बनवाया काशी दास महाराज ने आकर 1985 में वहां पर आश्रम बनवाया.

2006 में वह ब्रह्मलीन हुए उसके बाद से मैं वहां की सेवा कर रहा हूं. सभी संत महात्मा गुरु प्रेमियों की आस्था यही है. गुरु रविदास जी का भव्य मंदिर कर्रापुर में सजाया जाए इन्हीं भावनाओं से हमने ज्ञापन दिया है.

अगर मंदिर बड़तूमा में मंदिर बना तो हमारे समाज में टूट होगी: प्रकाश दास जी

संत प्रकाश दास जी अखिल भारतीय रविदासिया धर्म प्रचारक हैं बहुत पुरानी आस्थान हैं मंदिर से मंदिर कर्रापुर में ही बनाया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारे समाज में टूट होगी. ब्रह्मलीन संत काशी दास जी महाराज ने आज से 45 वर्ष पहले उस आश्रम को बनवाया उसके शांत होने के बाद हमारे 108 पंचम दास जी महाराज इस आश्रम को उस आश्रम को संचालित किए हुए हैं, लेकिन जो कार्यक्रम सुना है कि ऐसा कार्यक्रम होने जा रहा है उस कार्यक्रम से हमारे समाज की भावनाओं को देखते हुए मध्य प्रदेश के पूरे समाज की आस्थाओं को देखते हुए सभी की भावनाएं कर्रापुर आश्रम से जुड़ी हुई हैं.

एक ऐतिहासिक क्षेत्र है जगतगुरु रविदास महाराज स्वयं पधारे उनके कई चिन्ह है इसलिए शासन से अपील करने आए थे हम लोगों की बात वहां तक रखी जाए जो कर्रापुर आश्रम है उसका भव्यता से मंदिर का निर्माण कराया जाए.

ये भी पढ़ें: MP की राजनीतिक दिशा तय करती है ये नदी, चुनाव में कितना असर डालेगा मां नर्मदा फैक्टर, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp