MP: सिंगरौली में मृतक आदिवासी युवक के घर पहुंच रहीं प्रभारी मंत्री संपतिया उइके, सीएम मोहन यादव ने की पोस्ट

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

 Singrauli Accident
Singrauli Accident
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक आदिवासी युवक को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला था.

point

सीएम मोहन यादव के निर्देश पर जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके मृतक के परिजनों से मिलने पहुंच रही हैं.

MP: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक आदिवासी युवक को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला था. जिसके बाद कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने बीजेपी सरकार पर आदिवासियों का उत्पीड़न करने के आरोप लगाए. मंगलवार को सीएम मोहन यादव के निर्देश पर जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके मृतक के परिजनों से मिलने पहुंच रही हैं.

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि 'सिंगरौली मामले में प्रभारी मंत्री संपतिया उइके को आज घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित आदिवासी परिवार से मिलकर घटना की वस्तुस्थिति जानने का निर्देश दिया है'. सीएम मोहन यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश में ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है जो बेहद दुःखद और गंभीर है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. सीएम ने कहा कि 'मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए है. मध्यप्रदेश में कानून का राज है और इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी'.

कैसे हुई थी आदिवासी किसान की हत्या?

सिंगरौली जिले में खुद की जमीन से अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला था. घटना बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार रात को हुई थी. प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि ट्रैक्टर भाजपा नेता लाले वैश्य का है, जो घटना के बाद से ही फरार है. फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. मृतक के परिजनों को अंतेष्टि के लिए 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- इंदौर के 5 स्टार होटल में अमेरिकी प्रोफेसर की मौत ने पुलिस को हिलाया, जांच में सामने आ रही चौंकाने वाली बात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT