महाराष्ट्र के अकोट नगरपालिका में भाजपा ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से मिलाया हाथ, सियासी पारा गर्म

BJP AIMIM alliance: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अकोला जिले की अकोट नगरपालिका में बहुमत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से हाथ मिला लिया है. हिंदुत्व की राजनीति करने वाली बीजेपी और AIMIM के इस गठबंधन ने सियासी गलियारों में चर्चाओं को तेज कर दिया है. जानिए सीटों का पूरा गणित और 13 जनवरी को होने वाले अहम चुनाव की पूरी रिपोर्ट.

BJP AIMIM alliance
बीजेपी ने AIMIM के साथ किया गठबंधन
social share
google news

Maharashtra Politics: आपने भी कभी भी कभी यह बात सुना ही होगा कि असदुद्दीन ओवैसी पार्टी AIMIM भाजपा की 'B' टीम है. लेकिन महाराष्ट्र में कुछ ऐसा हुआ कि जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज कर दी है. अकोला जिले की अकोट नगरपालिका में हमेशा हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा ने AIMIM से गठबंधन कर लिया है ताकि उसे बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकें. बीजेपी के बनाए 'अकोट विकास मंच' में  AIMIM ने दोनों शिवसेना, दोनों नेशनलिस्ट और बच्चू कडू की 'प्रहार जनशक्ति पार्टी' से हाथ मिला लिया है. इस गठबंधन के बाद से चर्चाएं तेज हो गई कि पार्टी विद डिफरेंस होने का दावा करने वाली पार्टी ने सत्ता के लिए अपने ही उसूल दांव पर लगा दिए है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.

बहुमत का आंकड़ा जुटाने के लिए आए एकसाथ

महाराष्ट्र के अकोला जिले की अकोट नगर पालिका में बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए AIMIM से गठबंधन करने का बाद राजनीति अपने चरम पर है और विपक्ष भी निशाना साध रहा है. अकोट नगर पालिका में 35 सीटें है जिसमें 33 सीटों पर चुनाव हुए थे(2 सीटों पर चुनाव बाद में होगा). इसमें चुनाव में बीजेपी को 11 सीटें मिली, जो कि बहुमत से दूर था. अब 'पार्टी विद डिफरेंस' का दावा करने वाली बीजेपी ने 5 कॉर्पोरेटर वाली AIMIM से गठबंधन कर लिया है. 

रोचक बात यह है कि मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार माया धुले ने AIMIM उम्मीदवार फिरोजाबी सिकंदर राणा को ही 5271 वोटों से चुनाव हराया था. लेकिन अब वही AIMIM, बीजेपी के नेतृत्व वाली विकास मंच का हिस्सा बन गई है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें...

13 जनवरी को एकजुट होकर करेंगे मतदान

बीजेपी द्वारा किए गए इस नए गठबंधन को अकोला जिला मजिस्ट्रेट के पास रजिस्टर भी कराया गया और रवि ठाकुर को ग्रुप लीडर बनाया गया है. 13 जनवरी को होने वाले डिप्टी मेयर और स्वीकृत सदस्यों के चुनाव में यह नया गठबंधन एकजुट होकर मतदान करेगा. 

अकोट विकास मंच का गणित

बीजेपी द्वारा बनाए गए नए गठबंधन 'अकोट विकास मंच' की ताकत 25 सदस्यों की हो गई है, जिसमें मेयर माया धुले 26वीं सदस्य के रुप में है. अकोट विकास मंच में बीजेपी के 11, AIMIM के 5,  शिंदे शिवसेना के 1, उभाठा शिवसेना के 2, अजीत पवार NCP के 2, शरद पवार NCP के 1 और प्रहार के 3 सदस्य शामिल है. इस गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के कॉर्पोरेटरों को अब BJP के 'व्हिप' को मानना ​​होगा.

कांग्रेस रहेगी विपक्षी पार्टी

अकोट नगर पालिका में विपक्ष की भूमिका की बात करें तो कांग्रेस के पास 6 और वंचित बहुजन अघाड़ी के पास 2 सदस्य है. हालांकि विपक्षी पार्टियां बीजेपी को हिंदुत्व एजेंडे और बंटेंगे तो कटेंगे नारा देने के बावजूद AIMIM के साथ गठबंधन करने पर घेर सकती है. लेकिन अभी सभी सबकी निगाहें इस बात 13 जनवरी को होने वाले चुनाव पर टिकी है, जहां नया गठबंधन पहली बार साथ आएगा और एकजुटता के साथ दिखाई देगा.

यह खबर भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा खेला, अंबरनाथ में शिंदे की शिवसेना को किनारे कर BJP ने कांग्रेस से मिलाया हाथ!

    follow on google news