गुम हुआ तोता तो अटक गई परिवार की जान, गली-गली करवा डाला अनाउंसमेंट, बताने वाले को देंगे ईनाम!

शांतनु भारत

MP NEWS: देश में पशु-पक्षियों को लेकर विभिन्न लोगों का अलग-अलग व्यवहार रहता है, लेकिन मध्यप्रदेश के दमोह जिले के एक परिवार की तो जान ही तोते में बस गई है. तोता पालतू था और अब गुम हो गया है. तोते को दोबारा से पाने के लिए परिवार के लोगों ने दमोह शहर की सड़कों […]

ADVERTISEMENT

damoh news mp news omg news
damoh news mp news omg news
social share
google news

MP NEWS: देश में पशु-पक्षियों को लेकर विभिन्न लोगों का अलग-अलग व्यवहार रहता है, लेकिन मध्यप्रदेश के दमोह जिले के एक परिवार की तो जान ही तोते में बस गई है. तोता पालतू था और अब गुम हो गया है. तोते को दोबारा से पाने के लिए परिवार के लोगों ने दमोह शहर की सड़कों पर एनाउंसमेंट करवाए. दीवारों पर पोस्टर लगवाए. हर जगह तलाश है एक तोते की. अब परिवार के लोगों ने तोते का पता बताने वाले को ईनाम देने की घोषणा तक कर दी है.

दरअसल दमोह की सिटी कोतवाली के पीछे इंद्रा कालोनी में रहने वाले सोनी परिवार में बीते दो सालों से एक तोता पला हुआ था, तोता पूरे घर का चहेता था और ये पक्षी एक फेमिली मेंबर की तरह था. शाम के वक़्त बाकायदा पिंजड़े से बाहर निकाल कर उसे सड़क पर घुमाया भी जाता था और कल भी उसके साथ यही हुआ.

घर के मालिक तोते को अपने कंधे पर बैठाकर घुमाने ले गए, लेकिन अचानक सड़क के कुत्ते भौंके और तोता उड़ गया, कुछ देर तक एक पेड़ की साख पर तोता बैठा दिखा लेकिन उसके बाद गायब हुआ तो फिर नजर नही आया. पूरी रात सोनी परिवार और उनके मित्र तोते को तलाशते रहे लेकिन वो नही मिला.

पूरा शहर तोते के प्रति इस परिवार का ऐसा प्यार देख हैरान

अब तोते की तलाश के लिए इनाम वाला पोस्टर बनाया गया है जिसे शहर में चिपकाया जा रहा है, बाकायदा ऑटो रिक्शा में एनाउंसमेंट भी हो रहा है जिसे सुनकर लोग अचरज में है लेकिन इस परिवार के पक्षी प्रेम की सराहना भी कर रहे हैं. पीड़ित परिवार के सदस्य दीपक सोनी के मुताबिक उनके परिवार के सदस्य की तरह उनका तोता था जिस की तलाश में वो भटक रहे हैं. फिलहाल दस हजार का ईनाम रखा है, यदि इससे भी ज्यादा कोई मांगेगा तो वो ज्यादा भी देने तैयार है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- Bhopal News: राजधानी में ही स्कूली बच्चों को 2 साल से नहीं मिली यूनिफॉर्म, अब कमलनाथ ने कसा तंज

    follow on google news