MP Weather: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी, भिंड-दतिया समेत इन जिलों में IMD का अलर्ट
MP Weather News: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश (Heavy Rain) लगातार जारी है. भारी बारिश से राहत मिलने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है और थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग (IMD) ने चंबल संभाग में कई जगहों पर अच्छी बारिश की […]
ADVERTISEMENT

MP Weather News: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश (Heavy Rain) लगातार जारी है. भारी बारिश से राहत मिलने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है और थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग (IMD) ने चंबल संभाग में कई जगहों पर अच्छी बारिश की संभावना जताई है. आने वाले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना है और अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में इस बार औसत से कम बारिश हुई है. पिछले 24 घंटों में टीकमगढ़, दतिया, गुना, नौगांव, मंडला, दमोह, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, सतना,भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिलों में बारिश दर्ज की गई. रविवार को टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा 3 इंच बारिश हुई. रविवार को भारी बारिश की वजह से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई थी.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भिंड और दतिया में अच्छी बारिश के आसार हैं. राजगढ़, आगर, टीकमगढ़, मुरैना, नीमच और छतरपुर में मध्यम गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. गुना, भोपाल, मंदसौर, अशोकनगर, दतिया, निवारी, शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, पन्ना, मंडला, उमरिया, बालाघाट, कटनी, रीवा, सतना, ग्वालियर, सीहोर, रायसेन में हल्की आंधी और बिजली की संभावना जताई गई है. वहीं विदिशा, श्योपुर कलां, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सीधी, नरसिंगपुर, शहडोल, अनूपपुर, सिवनी और डिंडोरी रात के समय में बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें...
महाकाल का धन्यवाद करेंगे सीएम शिवराज
पिछले दिनों बारिश पर लंबा ब्रेक लगा हुआ था. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई थीं. सोयाबीन की धान की फसलों को खासा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन ब्रेक के बाद सक्रिय हुये मानसून (MP Mansoon) से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश देखी जा रही है. इससे फसलों को भी निश्चित तौर पर फायदा होने की उम्मीद है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बारिश के लिए महाकाल मंदिर में प्रार्थना और अभिषेक किया था, अब वे भगवान का धन्यवाद करने के लिए एक बार फिर महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राज्य को इस बड़े खतरे से बचाने के लिए भगवान महाकाल की शरण में CM शिवराज, कमलनाथ का तंज