मध्य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन! रातें होंगी और सर्द, कई जिलों में पारा लुढ़का, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
MP Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी ने अचानक जोर पकड़ लिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर सीधे राज्य तक पहुंच रहा है, जिससे ग्वालियर, चंबल से लेकर शहडोल और रीवा तक तापमान तेजी से गिर रहा है. IMD ने साफ आसमान के बीच धुंध और ठंडी हवाओं के चलते रातें और ज्यादा ठंडी होने की चेतावनी दी है.

Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. सुबह और शाम के समय लोगों को ठिठुरन का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 दिसंबर को प्रदेश भर में आसमान साफ रहेगा, लेकिन हल्की धुंध छाई रह सकती है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में कोई बारिश नहीं हुई. मगर कई जिलों में पारा अचानक नीचे लुढ़क गया है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब सीधे मध्य प्रदेश तक पहुंच रहा है. इससे आने वाले दिनों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विज्ञान विभाग आज यानी ने 5 दिसंबर के लिए प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, इस बीच ठंड का असर साफ दिखाई देगा. ग्वालियर, चंबल, शाजापुर और शहडोल संभाग के कई हिस्सों में बीत रात का तापमान 8°C से 10°C तक गिर गया है. वहीं, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1.6°C से 2.6°C तक कम रहा. इन क्षेत्रों में रात की धुंध और सुबह की ठंड अब ज्यादा महसूस होगी.
अगले तीन दिनों में और गिरेगा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट का अनुमान जताया है. इसका मतलब है कि ठंड और बढ़ेगी. रीवा, शहडोल, सिंगरौली, ग्वालियर, चंबल, मुरैना, उमरिया और शाजापुर जैसे इलाके अब रात में और ज्यादा सर्द होने वाले हैं. हालांकि, मंडला, खंडवा, खरगोन, विदिशा और नरसिंहपुर जैसे जिलों में दिन का तापमान 28-29°C के आसपास बना रह सकता है, जिससे दिन में थोड़ी गर्माहट रहेगी, लेकिन शाम होते ही कड़ाके की ठंड वापस लौटेगी.
यह भी पढ़ें...
इन संभागों में पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड
प्रदेश में तापमान गिरने की बड़ी वजह हिमालय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और उससे उठने वाली बर्फीली हवाओं को माना जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 5 दिसंबर के बाद यह ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश में और असर दिखाएंगी. इंदौर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन और जबलपुर संभाग में ठंड का असर ज्यादा रहेगा.
ये भी पढ़ें: बंदर की ड्रेस, हाथ में उस्तरा…MP विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो










